News

सड़क निर्माण में ब्लास्टिंग के आरोप…तबाह हो रहे खेत और पहाड़…

PWD ठेकेदार और अधिकारियों पर गंभीर आरोप…

animal image

Ashoka Times…28 March 

पुलिस थाना रेणुका जी में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाकोटि में बनाई जा रही सड़क में ब्लास्टिंग से पहाड़ तोड़ने और सड़क निर्माण की शिकायत सामने आई है शिकायतकर्ता ने आरोप लगाए हैं कि सड़क निर्माण के दौरान ब्लास्ट से पहाड़ों को तोड़कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण उसके खेत में पत्थर आकर गिरते हैं और खेतों का नुकसान कर रहे हैं।

शिकायतकर्ता चंद्र मोहन शर्मा गांव बना कोटि ग्राम पंचायत कोटला मोलर मंगलवार को रेणुका जी थाना पहुंचे उन्होंने बताया कि सड़क का अवैध निर्माण होने से उनका लाखों का नुकसान हुआ है। चंद्र मोहन का कहना है कि मंगलवार को फिर सुबह से सड़क निर्माण हेतु ब्लास्ट किए जा रहे हैं ब्लास्ट होने से बड़े-बड़े पत्थर उनके बगीचे व घर पर आकर गिर रहे हैं जिससे कि उन्हें जान हानि का भी नुक्सान हो सकता है।

animal image

जिसकी शिकायत उन्होंने 25 मार्च को रेणुका थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज होने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर उन्होंने रेणुका थाने में आज फिर शिकायत दर्ज करवाई है

उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए सोमवार शाम को ब्लास्ट किए जा रहे हैं तो उन्होंने तुरंत मौके पर पटवारी जी को बुलाया और थोड़ी देर के लिए काम को रोका गया उन्होंने बताया कि घर पर उसकी बीवी और बच्चे अकेले हैं उन्होंने बताया कि घर में बड़े-बड़े पत्थर आकर गिर रहे हैं जिससे कि उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है

सड़क निर्माण कार्य से अब तक उनके बगीचों के 15 पेड़ पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं जिनको बनाने में उन्हें कई साल लग गए। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने उन्हें कल अव्शासन दिया था कि अब उनके खेतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

चंद्रमोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 1100 नंबर पर भी संपर्क किया। यहां से उन्हें आश्वासन दिया गया कि 7 से 15 दिनों में आपका काम हो जाएगा लेकिन चंद्रमोहन का कहना है कि 7 से 15 दिनों में तो उनका सब खत्म हो जाएगा।

उन्होंने रेणुका थाने में आज फिर शिकायत दर्ज करवाई वही तहसील और लॉक निर्माण विभाग के दिलीप चौहान SDO को भी शिकायत सौंपी।

विभागीय अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला…

वही PWD अधिकारी दिलीप चौहान ने बताया कि सड़क निर्माण में ब्लास्टिंग की परमीशन नहीं है अगर ठेकेदार विस्फोट इस्तेमाल करता है तो इस अवैध काम का जिम्मेदार वह खुद होगा।

संगड़ाह BDC अध्यक्ष पद की दौड़ में तजेंद्र कमल आगे…

HRTC Bus में अचानक भड़की आग…यात्रियों में अफरा-तफरी

रेणुका में देर शाम पेश आया सड़क हादसा एक की मौत एक रेफर 

गिरिपार क्षेत्र की बहू शीतल शर्मा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर…अपने दम पर बनाई पहचान…

बांगरण पुल पर 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *