News

HRTC Bus में अचानक भड़की आग…यात्रियों में अफरा-तफरी

Ashoka time’s…28 March 

animal image

हिमाचल की राजधानी शिमला में आज सुबह Lift के पास 1 HRTC बस में अचानक आग लग गई। हादसा उस समय पेश आया जब बस पूजारली से पुराना बस स्टैंड की ओर आ रही थी।

लिफ्ट के समीप पहुंचते ही बस सवारियों को उतारने के लिए रुकी। इतने में अचानक इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते बस से आग की लपटें निकलने लगी।

बता दें कि बस यात्रियों से पूरी तरह से भरी थी। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि सभी यात्री समय रहते बस से नीचे उतर गए। अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

animal image

वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसके कारणों का फ़िलहाल अभी पता नहीं चल पाया है। बस में आग लगने से लिफ्ट के समीप दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही भी काफी देर तक बंद रही व लंबा जाम लगा रहा। 

वहीं एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि यह बस स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी। पूजारली से सवारियां लेकर वापस बस स्टैंड की ओर आ रही थी। लिफ्ट के समीप चालक ने जैसे ही सवारियों को उतारने के लिए बस को रोका, बस के इंजन में आग लग गई। आग लगने से बस को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित है।

रेणुका में देर शाम पेश आया सड़क हादसा एक की मौत एक रेफर 

गिरिपार क्षेत्र की बहू शीतल शर्मा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर…अपने दम पर बनाई पहचान…

भारतीय प्रबंधन संस्थान धौलाकुंआ की भूमि पर न हो कोई अतिक्रमण-डीसी 

बांगरण पुल पर 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त 

बांगरण पुल पर 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *