संगड़ाह BDC अध्यक्ष पद की दौड़ में तजेंद्र कमल आगे…
Ashoka time’s…,28 March

श्री रेणुका जी उपमंडल संगड़ाह पंचायत समिति में भाजपा समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पदच्युत किया जा चुका है। नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए किसे कमान सौंपती है।
बता दें कि पंचायत समिति में सदस्यों द्वारा 24 मार्च 2023 को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था। 31 मार्च को बीडीसी की बैठक रखी गई है। इसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बहुमत साबित करना होगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस बहुमत जुटा सकती है।
हाल ही के विधानसभा चुनाव में तजेंद्र कमल ने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था। ऐसा भी माना जा रहा है कि कांग्रेस ने तजेंद्र कमल की ताजपोशी को करीब-करीब तय कर दिया है।

बता दें कि भाजपा ने सूचना व जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत उपनिदेशक व तेजतर्रार नेता मेला राम शर्मा को बीडीसी के अध्यक्ष पद पर काबिज किया था। देखना ये भी होगा कि 31 मार्च को भाजपा द्वारा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ा जाता है या नहीं।
HRTC Bus में अचानक भड़की आग…यात्रियों में अफरा-तफरी
रेणुका में देर शाम पेश आया सड़क हादसा एक की मौत एक रेफर
गिरिपार क्षेत्र की बहू शीतल शर्मा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर…अपने दम पर बनाई पहचान…
भारतीय प्रबंधन संस्थान धौलाकुंआ की भूमि पर न हो कोई अतिक्रमण-डीसी
बांगरण पुल पर 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त
रामपुर घाट में पुलिस टीम पर हमला….कई आरोपी हिरासत में, मामला दर्ज