गिरिपार क्षेत्र की बहू शीतल शर्मा बनी असिस्टेंट प्रोफेसर…अपने दम पर बनाई पहचान…
Ashoka Times…27 मार्च

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र की की रहने वाली शीतल शर्मा के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है बता दें कि शीतल वर्मा पांवटा साहिब तहसीलदार ऋशभ शर्मा की धर्मपत्नी है ।
शिलाई क्षेत्र के मुख्य द्वार सतौन पंचायत की रहने वाली शीतल शर्मा गिरिपार क्षेत्र सतौन की बहू है उनसे बातचीत में उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ साथ अपनी एक अलग पहचान भी बनाना चाहती थी जो कि उन्होंने बनाई है हालांकि इस दौरान उन्हें उनके पति ऋषभ शर्मा और परिवार से इतनी ज्यादा मदद मिली की वह अपनी मंजिल पाने में सफल हो पाई।
शीतल शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) के पद पर नियुक्ति हुई है। शीतल शर्मा पिछले 5 वर्षों से लगातार अस्सिटेंट प्रोफेसर के लिए तैयारियां कर रही थी। अब शीतल शर्मा के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

गौरतलब हो कि शीतल शर्मा ने शिक्षा की शुरुआत डीएवी स्कूल लकड़ बाजार शिमला से हुई है तथा संजोली कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है। उन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी में एमए व एमफिल की है।
शीतल शर्मा गृहणी के साथ-साथ एक छोटे बेटे का पालन पोषण के साथ चंडीगढ़ पंजाब यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी कर रही है।
सनद रहे कि शीतल शर्मा के पति ऋषभ शर्मा पांवटा साहिब में तहसीलदार के पद पर तैनात है तथा सास सुमन शर्मा तहसील वेलफेयर अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे है और ससुर रामेश्वर शर्मा सतौन पंचायत के पूर्व उपप्रधान के इलावा समाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं। इसके इलावा ननंद वैशाली शर्मा को-ऑपरेटिव सोसायटी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।
भारतीय प्रबंधन संस्थान धौलाकुंआ की भूमि पर न हो कोई अतिक्रमण-डीसी
बांगरण पुल पर 25 अप्रैल तक नहीं चलेंगे वाहन -उपायुक्त
रामपुर घाट में पुलिस टीम पर हमला….कई आरोपी हिरासत में, मामला दर्ज
टोंस नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत….
B.D.C अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 31 मार्च को बैठक.. उपायुक्त