News

रेणुका में देर शाम पेश आया सड़क हादसा एक की मौत एक रेफर 

Ashoka time’s…27 March 

animal image

श्री रेणुकाजी जी ददाहू के बेचड का बाग राजगढ़ रोड पर पनयाली के के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हुआ है

मृतक की पहचान जयपाल(पटवारी) पुत्र श्री देवेंद्र सिंह गांव बागिल घाट पनयाली ग्राम पंचायत पराडा के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम 6 पेश आया है

वहीं हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने श्री रेणुका जी पुलिस को दी। जिसके बाद घायल को मेडिकल कॉलेज नाहन ले गए। अन्य जानकारी के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम मंगलवार को ददाहू में किया जाएगा। थाना प्रभारी एसएचओ ने मामले की पुष्टि की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *