32.3 C
New York
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

Home Blog Page 465

कांग्रेस देगी महिलाओं को हर माह 15 सो रुपए…ताकि चलती रहे किचन……

0

किरनेश जंग चौधरी ने किया बद्रीपुर पंचायत से डोर टू डोर प्रचार शुरू…

Ashoka Times…

रविवार को पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने अपना प्रचार अभियान बद्रीपुर पंचायत से शुरू किया जिसमें उन्होंने डोर टू डोर प्रचार शुरू किया और लोगों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की अपील की।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही हर महीने 15 सो रुपए उनके अकाउंट में डाले जाएंगे ।

एसटी दर्जे में हमें भी किया जाए शामिल…अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधिमंडल ने रखी मांग…

उन्होंने कहा कि यह पैसे महिलाओं को सुदृढ़ करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की जिम्मेदारी के तहत दिए जाएंगे। क्योंकि सैकड़ों हजारों परिवार ऐसे हैं जहां महिलाएं घर पर रहती हैं पुरुष दिन रात काम करते हैं फिर भी उनके छोटे छोटे सपने कहीं पीछे रह जाते हैं महिलाओं के छोटे-छोटे सपने पूरे करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है।

चौधरी किरनेश चौधरी बोले कांग्रेस पार्टी चाहती है कि महिलाओं की किचन हमेशा चलती रहे ताकि उनका परिवार फल फूल सके।

यहां पर अधिकांश महिलाओं ने बताया कि अपना परिवार का पालन पोषण करने में हमें काफी असुविधा हो रही है और गैस के दाम, राशन काफी महंगा है पैसे मैं घर कैसे चलेगा यह समस्या खड़ी है।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन प्लान… 


वही युवाओं ने कहा कि हम काफी पढ़ लिख कर भी बेरोजगार बैठे हैं सरकार रोजगार की बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन धरातल पर नौकरी है और ना ही काम धंधा लोगों ने बोला कि भाजपा राज में खर्चा चलाना काफी मुश्किल हो गया है और इस सरकार को हम लोग बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए… सुखराम 

वहीं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष और पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किये व देश के लिए किये गए उनके योगदान को याद किया।

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

अनियंत्रित हाे कार गहरी खाई में जा गिरी…दर्दनाक हादसा

0

चार लोगों की मौत एक घायल….

Asokatime’s…. 2 October 

शिमला जिला के तहत पुलिस थाना कुमारसेन के तहत ओडी- मशिनखड़ मार्ग पर सोनाधार में देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत और एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

मृतक मजदूरों की पहचान….

केशव खाची पुत्र कौल राम निवासी ठियोग, विजय पुत्र गंगा देव , मीराज अली व साहेब अंसारी निवासी बिहार के रूप में हुई है जबकि नज़ीरूदीन अली घायल है।

गाड़ी (HP41-0545) केशव खाची चला रहा था।पांच मजदूर कार में सवार ठियोग से कड़ेबाथ की ओर जा रहे थे कि सोनाधार में चालक ने संतुलन खोया और कार करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

डीएसपी रामपुर के अनुसार देर रात ओडी- मशिनखड़ मार्ग पर सोनाधार में एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन प्लान…

0

38 पुलिस 55 राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी किए शिफ्ट… सिरमौर में कौन होंगे अधिकारी…

Ashoka Times…

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने एक बड़ा एक्शन प्लान धरातल पर उतारा है जिसमें 28 पुलिस अधिकारी और 55 राजस्व विभाग के तहसीलदार यहां से वहां शिफ्ट किए गए।

किसको दी कहां की जिम्मेदारी…

38 एचपीपीएस अधिकारियों के जारी तबादला आदेशों (Transfer Order) के अनुसार शिमला के एएसपी सुशील कुमार का तबादला स्टेट विजिलेंस में किया गया है। जबकि जंगलबेरी बटालियन से विजय कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है। इसी तरह से एएसपी कुलभूषण वर्मा को भी इसी पद पर कोलर स्थानांतरित किया गया है।

एएसपी सोमदत्त को सिरमौर भेजा…

वहीं जिला सिरमौर नाहन में बबीता राणा एसपी की जगह एसपी सोमदत्त को सिरमौर भेजा गया है इससे पहले सोमदत्त पांवटा साहिब में डीएसपी रह चुके हैं।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर को पांवटा साहिब भेजा गया है इससे पहले रमाकांत सकोह के डीएसपी थे। अब उनका तबादला पांवटा साहिब में डीएसपी के पद पर किया गया है।

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार 

सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए… सुखराम 

युवाओं को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए खेल ही विकल्प है…किरनेश जंग 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

एएसपी भूपेंद्र सिंह का स्थानांतरण साइबर क्राइम शिमला (Cyber Crime Shimla) किया गया है। तृतीय आईआरबी बटालियन के एएसपी प्रवीण कुमार ठाकुर को जुन्गा, सागर चंद को मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा को इसी पद पर कुल्लू स्थानांतरित किया गया है। सिरमौर की एएसपी बबीता राणा का तबादला पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है।

इसी तरह से साइबर क्राइम शिमला में एएसपी नरवीर सिंह राठौर को इसी पद पर ट्रैफिक टूरिज्म व रेलवे में तैनाती दी गई है। नूरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह भेजा गया है। पांचवी आईआरबी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत का तबादला नूरपुर किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त का तबादला सिरमौर में इसी पद पर हुआ है। छठी आईआरबी बटालियन कोलर से डीएसपी मनोज जोशी को बनगढ़ बटालियन में भेजा गया है। बस्सी बटालियन से डीएसपी रतन सिंह को कम्युनिकेशन व टैक्निकल सर्विसिज शिमला में तैनाती दी गई है। पंडोह बटालियन से डीएसपी मनोहर लाल को जंगलबेरी स्थानांतरित किया गया है। केलांग के डीएसपी हेमंत कुमार का तबादला एसडीपीओ डलहौजी किया गया है।

विजिलेंस के डीएसपी लालमन को बैजनाथ में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है। जंगलबेरी बटालियन से डीएसपी जितेंद्र कुमार को बनगढ़ भेजा गया है। विजिलेंस के दक्षिण जोन के डीएसपी कमल किशोर का तबादला कम्युनिकेशन एंड टैक्निकल शिमला किया गया है। बनगढ़ बटालियन के डीएसपी जसवीर सिंह को सकोह ट्रांसफर किया गया है। शिमला में मुख्यालय के डीएसपी कमल किशोर का तबादला स्टेट विजिलेंस में किया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी संजय शर्मा को इसी पद पर डरोह कांगड़ा भेजा गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी प्रियंक गुप्ता को बद्दी का डीएसपी लगाया गया है। सिरमौर के संगडाह में डीएसपी शक्ति सिंह को सीआईडी में क्राइम सीआईडी में डीएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।   सकोह बटालियन में डीएसपी रामकरण को बनगढ़ बटालियन में स्थानांतरित किया गया है। स्टेट विजिलेंस के चंबा में तैनात डीएसपी अजय कुमार को चंबा में ही डीएसपी मुख्यालय तैनाती दी गई है। जुन्गा से सिद्धार्थ शर्मा का तबादला ठियोग में डीएसपी के पद पर किया गया है। पंडोह बटालियन के डीएसपी संजीव कुमार को सकोह बटालियन भेजा गया है। पंडोह से डीएसपी संजीव कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो बिलासपुर से डीएसपी संजय कुमार को इसी पद पर लाहुल-स्पीति बदला गया है। कोलर बटालियन से डीएसपी अनिल ठाकुर का तबादला पंडोह बटालियन में किया गया है। कोलर बटालियन से अमित अंग्रिश को केलांग में डीएसपी (मुख्यालय) के पद पर तैनाती दी गई है। शिमला में डीएसपी (सिटी) मंगतराम को डीएसपी मुख्यालय के तौर पर सोलन में पोस्टिंग मिली है। कोलर बटालियन से लखवीर सिंह का तबादला पीटीसी डरोह किया गया है। बस्सी बटालियन से उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को कोलर बटालियन में तैनाती दी गई है। सकोह बटालियन से नितिन चौहान का तबादला महामहिम दलाई लामा की सुरक्षा में मैक्लोडगंज किया गया है।

हालांकि, ये नियुक्ति आदेश हाईकोर्ट में लंबित सीडब्ल्यूपी संख्या 343/2020 के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेंगे।

शिमला। चुनाव दहलीज पर हैं और विभागों में तबादलों (Transfer) का दौर चला हुआ है। इससे पहले पुलिस विभाग (Police Department) में भी फेरबदल हुआ था और अब हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने 55 तहसीलदारों की ट्रांसफर का आदेश दे दिया है। ये आदेश प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा (Onkar Chand Sharma) की ओर से जारी किए गए हैं।

एसटी दर्जे में हमें भी किया जाए शामिल…अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधिमंडल ने रखी मांग…

0

बलदेव तोमर बोले जल्द की जाएगी ये मांग भी पूरी…

Ashoka Times…1 October 

गिरिपार क्षेत्र के अनुसूचित जाती का एक प्रतिनिधिमंडल शिलाई में  राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से मिलकर एसटी दर्जे में लाने की मांग रखी। 

देव समाज वाद्य स्थल समिति शिलाई के अध्यक्ष भगत राम, गुलाब सिंह, जोगुराम, बस्ती राम,गोपाल सिंह,मनोज, बलवीर सिंह कल्याण सिंह, जालम सिंह,लायक राम, नरेश कुमार, शुप्पा राम, प्रताप सिंह, हुकम सिंह, गीताराम, प्रदीप,धोमु राम आदि का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से मिला तथा प्रतिनिधिमंडल ने ढाकी, बाढ़ी व लोहार समुदाय को एसटी के दायरे में लाने की मांग की।

देव समाज वाद्य स्थल समिति शिलाई के अध्यक्ष भगत राम ने बताया की हमारा समुदाय भी पीछले 55 वर्षों से हाटी समिति के साथ मिलकर जनजातीय क्षेत्र घोषित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा की कुछ दलित नेताओं ने जनजातीय क्षेत्र घोषित होने का विरोध किया जिससे हमारे समाज का कोई लेना देना नहीं है।

जब केंद्र सरकार ने केबिनेट बैठक में हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित किया तो हमें बहुत खुशी हुई लेकिन जब हमें पता चला कि दलित समुदाय को एसटी के दर्जे से बाहर रखा गया है उसके बाद हमारे समाज में निराशा हुई। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं की ढाकी, बाढ़ी व लोहार समुदाय को भी एसटी के दायरे में लाई जाए।

उन्होंने कहा की इस मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर से मिला तथा उन्होंने आश्वासन दिया है कि आपकी मांग को सरकार तक पहुंचाई जायेगी व आपकी मांग को पूरी की जायेगी।

श्री रेणुका जी में गोवंश घायल अवस्था में सड़कों पर…24 घंटे में 2 गोवंश जख्मी..

0

उच्च न्यायालय और प्रदेश सरकार आदेशों को ठेंगा दिखा रही पंचायतें…

Asoka Times…1 October Shobha 

जिला सिरमौर के अग्रणी धार्मिक और पर्यटक स्थल श्री रेणुका जी में हर रोज गोवंश सड़कों पर जख्मी हो रहा है और यह तब है जब महज 2 किलोमीटर दूरी पर बड़ी गौशाला मौजूद है।

श्री रेणुका जी की सड़कों पर पिछले 24 घंटों में 2 गोवंश घायल हुए हैं सड़कों पर घूमती बेसहारा गोवंश को गाड़ियों ने टक्कर मार दी जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हुई हैं। इसके अलावा श्री रेणुका जी और ददाहू में सड़कों पर दर्जनों की तादाद में गोवंश बेसहारा घूम रहा है ।

सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए… सुखराम 

जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट के निर्देश है कि शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतें गोवंश के लिए विशेष तौर पर गौशाला का निर्माण करेंगी और सड़कों पर घूम रही गोवंश का पुनर्वास करेंगी लेकिन धरातल पर प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट के आदेश कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

आयोग गोवंश के नाम पर कमा रहा करोड़ों..

वही आपको बता दें कि चुनावों के दौरान वोट बैंक के तौर पर गौमाता अक्सर राजनीति का शिकार होती है फिलहाल श्री रेणुका जी में भी बेसहारा गोवंश सड़कों पर घायल अवस्था में दिन काट रहा है। एक जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार 20 से ₹25 करोड़ हर साल शराब और अन्य संसाधनों से गोवंश के नाम पर कम आती है लेकिन उसका इस्तेमाल शायद गोवंश के लिए नहीं होता।

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार 

वही इस बारे में पंचायत के उपप्रधान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही पंचायत की ओर से टैग लगी गाय के मालिकों को जुर्माना और नोटिस भेजा जाएगा इसके अलावा जो गोवंश बेसहारा सड़कों पर घूम रही है उसे भी गौशाला के लिए पकड़ा जाएगा।

युवाओं को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए खेल ही विकल्प है…किरनेश जंग 

ददाहू निवासी युवक 16.17 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार.. 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए… सुखराम

0

ऊर्जा मंत्री ने किया शिलाई में कईं परियोजनाओं का शिलान्यास और कार्यालयों का शुभारंभ…

Ashoka Times…1 October 

प्रदेश सरकार लोगों को पेयजल, सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। प्रदेश सरकार द्वारा जिला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर 82 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

यह जानकारी बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चैधरी ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ। उन्होंने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में दो एसडीएम कार्यालय तथा दो खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय क्रियाशील हैं जिसका पूरा श्रेय वर्तमान प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को जाता है

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गिरीपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने की दशकों पुरानी मांग को केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से ही साकार कि।

उन्होंने आज ग्राम पंचायत सतौन, नाया पंजोर तथा पनोग की विभिन्न बस्तियों में पेयजल उपलब्ध करवाने की 4.53 करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम पंचायत दुगाना की हरिजन बस्ती, इन्डोली पटनी तथा अन्य बस्तियों के लिए 1.12 करोड़ रुपये की उठाउ पेयजल योजना, ग्राम पंचायत बकरास के लिए 29.79 लाख रुपये की बहाव पेयजल आपूर्ति योजना और ग्राम पंचायत बाली कोटी के तहत बोबरी क्षेत्र की बस्तियों के लिए 27.49 लाख रुपए की उठाउ पेयजल आपूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया।

ऊर्जा मंत्री ने जल शक्ति विभाग की टिम्बी बाजार में 1.10 करोड़ रुपये से निर्मित निरीक्षण हट, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिलाई, नव स्तरोन्नत फायर स्टेशन का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से नव स्तरोन्नत हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का शुभारम्भ किया। इस भवन के लिए 2.50 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।

इसके पश्चात सुख राम चैधरी ने खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी शुभारम्भ किया।  बाक्स ऊर्जा मंत्री ने विद्युत मंडल कार्यालय शिलाई व उपमंडल कफोटा का किया शुभारम्भ

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की शिलाई विधानसभा क्षेत्र में की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाते हुए बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री ने आज विद्युत मंडल कार्यालय शिलाई का शुभारम्भ किया और आज से ही अधिशासी अभियंता कार्यालय को क्रियाशील कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत उपमंडल कफोटा का भी विधिवत शुभारम्भ किया। इस दौरान उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर भी उपस्थिति रहे।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विद्युत मंडल पांवटा साहिब के अंर्तगत लगभग 76000 उपभोगता हैं। क्षेत्रफल के अनुसार विद्युत मंडल पांवटा साहिब 985.89 वर्ग किलोमीटर में फैला है व शिलाई जैसे दुर्गम स्थान से अपनी शिकायत व मांगे लेकर आम जन मानस को करीब 80 किलोमीटर का सफर तय कर पांवटा साहिब जाना पड़ता था। विद्युत मंडल शिलाई के सृजित होने से आम जन मानस को सुविधा प्राप्त होगी। नव सृजित विद्युत मंडल शिलाई में अधिकार क्षेत्र लगभग 226 वर्ग किलोमीटर होगा व इस नए मंडल में कुल 21285 उपभोक्ता शामिल किये गये हैं। विद्युत मंडल शिलाई के अंतर्गत विद्युत उपमंडल सतौन, शिलाई, पनोग एवं नव सृजित विद्युत उपमंडल कफोटा होंगे।

इसी प्रकार, नव सृजित विद्युत उपमंडल कफोटा में कुल 4137 उपभोक्ता शामिल किये गये हैं तथा इसमें कुल तीन अनुभाग क्रमशः विद्युत अनुभाग जाखना, टटीयाना एवं कफोटा होंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, एसडीएम राकेश सिंगा, डी.एस.पी. वीर बहादुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, उपाध्यक्ष जिला भाजपा कुलदीप राणा, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी,अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विशाल जसवाल, अधिशाषी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई पी.के. ऑप्रिती, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. के एल भगत  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । ।

युवाओं को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए खेल ही विकल्प है…किरनेश जंग

0

नवयुवक मंडल एकता की जंग ने करवाया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन…

Ashoka Times…1 October

शनिवार को नवयुवक मंडल एकता की जंग की ओर से करवाए जा रहे दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज पौंटा साहिब के लोकप्रिय नेता पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किया।

वहां पहुंचने पर क्लब के सदस्यों और स्थानीय गांव वासियों की तरफ से पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 साल से नवयुवक मंडल एकता की जंग की ओर से यह प्रतियोगिता की जा रही है जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य इस क्लब की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा जब खेलेगा तभी नशे से दूर होगा । खेल ही एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से युवाओं को नशे से बचाया जा सकता है। वहीं उन्होंने क्लब के कार्य से खुश होकर क्लब को नगद 11000 रूपय की राशि भी प्रदान की।साथ ही पूरे एकता की जंग कल्ब को वॉलीबॉल ड्रेस भी अपने हाथों से दी।

वहीं क्लब संयोजक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली ने बताया कि हमारी इस प्रतियोगिता में लगभग 17 टीमें भाग ले रही हैं पहला मैच गोजर और  एकता की जंग टीम  के बीच हुआ इस इस मैच में गोजर की टीम ने एकता की जंग की टीम को पराजित किया।

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के सचिव अरीकेश जंग ने युवाओं से अपने संबोधन में कहा कि पौंटा साहिब के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है हम लोग युवाओं के लिए हर मदद के लिए त्यार है।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया नशे से हट कर खेलों की ओर आएं। ताकि युवाओं का खेलों में भविष्य बन सके।

उनके साथ भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, पूर्व उप प्रधान पृथ्वी चंद, ट्रक ऑपरेटर यूनियन प्रधान खोड़ोवाला हुसैन मोहमद, क्लब प्रधान मासूम अली, सचिव रफीक अहमद, दिनेश कुमार, जसविंदर, जीवन सिंह, रफीक अली, हाजी हंसना, डॉक्टर गुलाब , सीताराम, हेमराज, हंसराज, पप्पू ,अच्छर सिंह, अलीशेर ,यासीन मोहम्मद, मंजूर अली, अहमद हसन ,प्रशांत चौधरी, हैदर अली,सीता राम, खुर्शीद ,आशु ,फिरोज,इस्लाम, समीर, साजिद ,सोनू ,माइकल, आसिफ, शोएब ,शाबाज,समसुदीन,हमीद ,  सलीम ,हसना,इरफान आदि लोग उपस्थित रहे।

ददाहू निवासी युवक 16.17 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार..

0

नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को नहीं बख्शा…डीएसपी

Asokatime’s… 1October Shobha

श्री रेणुका जी में शुक्रवार देर रात ददाहू निवासी भारी राज्य से मारुति ऑल्टो कार में ला रहे 16.17 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी की पहचान महेश कुमार गोयल उर्फ़ गोपाला निवासी ददाहू जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईयू टीम ने ददाहू-राजगढ़ रोड पर बेचड का बाग के समीप नाका लगाया। इस दौरान एक ऑल्टो मारुति कार (HP18B-4152) को तलाशी के लिए रोका गया। कार की तलाशी ली गई तो 16.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

उधर, SIU टीम के कप्तान व डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी को सीज कर लिया गया है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।

पांवटा साहिब में सीनियर सिटीजन डे पर डीसी सिरमौर आर के गौतम रहे उपस्थित…

0

वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं जानने का किया प्रयास… राजिंदर शर्मा

Ashoka Times…

पांवटा साहिब में सीनियर सिटीजन डे पर डीसी सिरमौर आर के गौतम उपस्थित रहे उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के साथ बातचीत में उनकी समस्याएं जाने का भी प्रयास किया।

मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिकों के बीच रहे आरके गौतम ने कहा कि देश की तरक्की में जिन कंधों ने अपनी जिंदगी लगा दी ऐसे ही वरिष्ठ नागरिकों के बीच आज में है उपस्थित हूं उनके साथ बैठ कर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

इस दौरान सीनियर सिटीजन काउंसिल के अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सीनियर सिटीजन दिवस को धूमधाम से मनाया गया इस दौरान उपायुक्त सिरमौर के गौतम भी हमारे बीच मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया साथ ही उन समस्याओं को हल करने की विधि बात डी सी सिरमौर ने कही।

राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव मेले को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन… 

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार

प्रदेश में एक पार्टी खरीदने को तैयार एक बिकने को…मनीष ठाकुर

 मनीष ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार…

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति बाइज्जत बरी… 

शैलेंद्र कालरा होंगे सिरमौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष…

0

महासचिव पद पर सतीश शर्मा को सौंपी जिम्मेदारी…

Ashoka Times…

सिरमौर प्रेस क्लब के रोमांचक मुकाबलें में प्रधान पद पर शैलेंद्र कालरा ने जीत दर्ज की है वही महासचिव पद पर सतीश शर्मा कार्य करेंगे।

बता दें कि सिरमौर प्रेस क्लब प्रधान पद के लिए शैलेंद्र कालरा और राकेश नंदन आमने-सामने थे जिसमें शैलेंद्र कालरा को 23 मत और राकेश नंदन को 20 मत प्राप्त हुए वहीं महासचिव पद पर सतीश शर्मा को 23 राजन पुंडीर को 22 वोट का समर्थन मिला।

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

नाहन सिरमौर प्रेस क्लब में पहली बार हुई चुनावी प्रक्रिया के दौरान, सिरमौर प्रेस क्लब के चुनाव शुक्रवार को खुशनुमा व शांतिप्रिय तरीके से आयोजित हुए। चुनाव पर्यवेक्षक की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार सूरत पुंडीर, हितेश शर्मा व देवेंद्र वर्मा ने निभाई।

यंहा प्रधान पद के लिए युवा पत्रकार राकेश नंदन के साथ वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र कालरा एवं महासचिव पद के लिए सतीश शर्मा एवं राजन पुंडीर द्वारा नामंकन भरा गया गया। आज

चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने पर शैलेन्द्र कालरा को 23, एवं राकेश नंदन 20 मत प्राप्त हुए जिसके बाद शैलेन्द्र कालरा प्रधान पद पर मात्र 3 वोटों से निर्वाचित हुए।

राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव मेले को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन…

जबकि महासचिव पद के लिए सतीश शर्मा को 22 एवं राजन पुंडीर को 21 वोट मिले है। कहा जा सकता है की आखिरकार प्रेस क्लब चुनाव चुनाव को लेकर तमाम सरगर्मियां अब शांत हो गयी है।

अब 3 अक्तूबर को क्लब की नई कार्यकारिणी का पहला जरनल हाउस आयोजित होगा। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। साथ ही क्लब के उत्थान के मकसद से ठोस निर्णय लिए जाएंगे। चुनाव पर्यवेक्षक सूरत पुंडीर , देवेंद्र वर्मा और हितेश शर्मा ने बताया कि मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल दो साल का होगा। 29 सितंबर 2024 को कार्यकाल समाप्त होगा। ये मौजूदा कार्यकारिणी की ही जिम्मेदारी होगी कि कार्यकाल समाप्त होते ही एक माह के भीतर चुनाव की व्यवस्था को बनाया जाएगा।

श्री रेणुका जी के लोगों को बीमार कर रहा सिविल अस्पताल से निकलने वाला सीवरेज का पानी… 

उधर, क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेंद्र कालरा व महासचिव सतीश शर्मा ने कहा कि जल्द ही क्लब में ब्रॉडबैंड व कंप्यूटर इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि तमाम पत्रकारों को एकजुट कर क्लब को एक मुकाम पर पहुंचाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।