पुलिस ने जब्त की जिंगारो बीयर, पेश की थंडरबोल्ट की बोतलें,
Asokatime’s… 30 September
राजधानी शिमला पुलिस ने अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार किए एक आरोपी को बाइज्जत बरी कर दिया।
पुलिस द्वारा आरोपी से जिंगारो बीयर की बोतलें जब्त की थीं।जबकि कोर्ट में उन्होंने थंडरबोल्ट की बोतलें दिखा दीं।
यही नहीं पुलिस की ओर से रम की बोतल कम और देसी शराब की एक बोतल ज्यादा पेश की गई जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाया कि पुलिस अपनी बात को साबित करने में नाकाम रही है आखिरकार शराब कैसे बदली गई।
जिस पर जज बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस मन्नत कहानी बना आरोपी को दोषी ठहरा रही है इसलिए अदालत ने आरोपी को बाइज्जत बरी कर दिया साथ ही पुलिस अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
इस सारे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि 29 जनवरी वर्ष 2017 को ठियोग पुलिस चोरी के मामले की जांच के लिए छैला गई हुई थी। इस दौरान राज कुमार के घर की तलाशी ली तो उसके घर में 24 बोतलें जिंगारो बीयर, सात बोतल देशी शराब और छह बोतल रम और 185 ग्राम चरस बरामद की गई थी।
आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच के बाद उसे विशेष न्यायाधीश-1 में ट्रायल चला। इस दौरान पुलिस की ओर से 21 बीयर बोतल कोर्ट में पेश की गईं। इनमें से 15 थंडरबोल्ट बियर की थीं।
अदालत ने पाया कि अभियोजन पक्ष के अनुसार अदालत में पेश बीयर की बोतलें जब्त की गई बीयर से अलग हैं। वहीं रम की एक बोतल भी कम पेश गई और देशी शराब की एक बोतल ज्यादा पेश की गई।अदालत ने कहा कि जांच अधिकारी ने नियमों का उल्लंघन किया है।