Crime/ AccidentNews

ददाहू निवासी युवक 16.17 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार..

नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को नहीं बख्शा…डीएसपी

animal image

Asokatime’s… 1October Shobha

श्री रेणुका जी में शुक्रवार देर रात ददाहू निवासी भारी राज्य से मारुति ऑल्टो कार में ला रहे 16.17 ग्राम चिट्टे के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी की पहचान महेश कुमार गोयल उर्फ़ गोपाला निवासी ददाहू जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

animal image

मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईयू टीम ने ददाहू-राजगढ़ रोड पर बेचड का बाग के समीप नाका लगाया। इस दौरान एक ऑल्टो मारुति कार (HP18B-4152) को तलाशी के लिए रोका गया। कार की तलाशी ली गई तो 16.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

उधर, SIU टीम के कप्तान व डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गाड़ी को सीज कर लिया गया है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *