हिमाचल में 12 से 14 अक्टूबर के बीच विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है जिसको लेकर कल स्कीनिंग कमेटी की दूसरे दौर की बैठक भी बुलाई गई।
वहीं प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता आज इसके लिए दिल्ली रवाना होंगे। बता दें कि कांग्रेस के लिए 9 से 10 सीटों पर टिकट तय करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
वही ठियोग, बंजार और पच्छाद में भाजपा से आए इंदु वर्मा खिमीराम व दयाल प्यारी को टिकट देने की अटकलों की वजह से ज्यादा विद्रोह हो रहा है।
दूसरा देहरा व नूरपुर में भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का और विजेंद्र रवि को पार्टी में शामिल करने में उन्हें टिकट की वकालत की वजह से पार्टी के भीतर विरोध के स्वर उठ रहे हैं।
वही स्कीनिंग कमेटी की बैठक दीपा दास मुंशी की अध्यक्षता में हुई इसमें 23 सीटों पर टिकट के लिए आवेदनों की छंटनी की जाएगी प्रयास रहेगा ज्यादातर सीटों पर 1,2 नाम ही टिकट के लिए सेंटर इलेक्शन कमेटी को भेजे जाएंगे। टिकट का आखरी फैसला सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गठित सीईसी करेगी।
पांवटा साहिब यमुना घाट पर कई सामाजिक और सरकारी संस्थानों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान यमुना घाट पर फैली गंदगी को साफ किया गया।
पोंटा साहिब 6 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से ही कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ता यमुना घाट पर पहुंचे जहां पर सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान विशेष तौर पर सीपीजीपी संयोजक आरपी तिवारी, वन विभाग के d.f.o. कुणाल अंग्रीश, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री सहित कई लोग मौके पर उपस्थित रहे ।
उन्होंने कहा कि यमुना की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है अगर जीवन को बचाए रखना है तो यमुना जैसी नदियों को सहज कर निर्मलता से बहने देना होगा अगर इन नदियों में प्लास्टिक और दूसरा केमिकल डाला जाता रहा तो आने वाले समय में यही नदिया घातक सिद्ध हो जाएंगी।हमें यमुना सहित सभी नदियों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि यही धरती पर जीवन दायिनी है।
गुरु गोविंद सिंह कॉलेज की छात्राओं ने निभाई जिम्मेदारी…
इस दौरान गुरु गोविंद सिंह कॉलेज पांवटा साहिब की छात्राओं द्वारा भी इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया दर्जनों छात्राओं ने यमुना घाट पर सफाई अभियान में आप बताएं इसके अलावा गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के प्रोफेसर भी यहां पर मौजूद रहे।
क्या बोले ट्रक यूनियन प्रधान…
ट्रक यूनियन पांवटा साहिब से अध्यक्ष बलजीत नागरा सहित कई लोग उनके साथ सफाई अभियान में शामिल हुए इस दौरान बलजीत नागरा ने कहा कि पोंटा साहिब के लिए यह सौभाग्य की बात है कि पवित्र नदी यहां से होकर बह रही है यमुना वाकई जीवनदायिनी है इसकी अहमियत हमें समय रहते पहचान लेनी चाहिए।
इसके अलावा सीपीजीपी के मनिंदर सिंह, पंकज भटनागर, डिंपल बराड़, उमंग भटनागर, वार्ड पार्षद 2 दीपक मालनहंस, संजीव नागपाल, वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी चौहान सहित वन विभाग के दर्जनों कर्मचारी सफाई अभियान में सम्मिलित रहे।
जिला के मैहला क्षेत्र की धिमला पंचायत के धरेड़ी नाले में 10 दिन पहले बही महिला का शव बरामद हो गया है।
बता दें कि 25 सितंबर को बादल फटने से धरेड़ी नाले में बाढ़ आ गई थी। इस दौरान 3 लोग बाढ़ की चपेट में आ गए थे।घटना में अभी भी दो लोग लापता हैं।
महिला का शव बुधवार को चमेरा-1 के जलाशय में मिला है। महिला की पहचान कुंता देवी, उर्फ टीटू, निवासी गांव धरेड़ी के रूप में हुई है।
महिला का शव मिलने की सूचना मिलते ही लापता कुंता देवी के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां पुलिस टीम की मौजूदगी में उन्होंने शव की पहचान की। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी की और शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। एएसपी विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
उपमंडल देहरा में दो युवकों की पौंग झील में डूबने से दो युवक की मौत हुई है।दोनों ही हादसे अलग-अलग स्थान पर हुए।
युवकों की पहचान 17 वर्षीय राहुल निवासी पुखर चनौता रोड़ व 18 वर्षीय युवक साहिल देहरा के राजगढ़ न निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक दोस्तों के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने नदी किनारे पहुंचा था, जबकि दूसरा बुधवार सुबह से घर से लापता था। पुलिस और परिवार को नदी किनारे उसके कपड़े मिले हैं।
दोनों को ढूंढने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चल पाया ।
पुलिस NDRF की सहायता से सर्च अभियान चलाए हुए है। DSP देहरा ने मामले की पुष्टि की है।
देशभर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्यप्राणी सप्ताह के दौरान शिमला से प्रदेश भर में वन्यप्राणी सरंक्षण का संदेश देने के लिए निकली बाइक रैली सोमवार रात सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क पहुंची।
शिमला से सिंबलबाड़ा तक के सफर के दौरान रैली के साथ चल रही नुक्कड़ नाटक टीम ने चायल व धौलाकुआं में शिकार, वन अग्नि व जंगल में कूड़ा कर्कट डालने की समस्या पर प्रकाश डालते हुए नाटक का मंचन किया।
मंगलवार सुबह वन मंडलाधिकारी कुणाल अंग्रिश ने रैली को सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क से मजाठल स्थित वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के लिए रवाना किया। इस मौके पर सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क के वन परिक्षेत्राधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।
रैली सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा व कुल्लू जिलों से वन्यप्राणी सरंक्षण का संदेश देते हुए 9 अक्टूबर को वापस शिमला पहुंचेगी। इस दौरान नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा इन सभी शहरों में विभिन्न स्थानों पर वन संरक्षण पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।
पिछले 3 वर्षों से लगातार दुर्दशा पर रो रही मुख्य बाजार की सड़क पर आखिर काम शुरू हुआ और बनकर तैयार है।
सही समय और गुणवत्ता पूर्ण काम करने पर वार्ड नम्बर 8 के पार्षद डॉक्टर रोहतास नांगिया ने ठेकेदार को सम्मानित किया उन्हें गिफ्ट भी भेंट किया।
जी हां यह कहना गलत नहीं होगा कि आज अगर आप को विकास चाहिए तो सही काम करने वाले को सम्मान भी दिया जाना चाहिए एक और जहां ठेकेदारों की छवि पूरे देश में कमीशन देकर गुणवत्ता विहीन काम करने की बनी है वही पांवटा साहिब में इस छवि को तोड़ने का प्रयास एक युवक ठेकेदार ने किया है वार्ड नंबर आठ के पार्षद डॉ रोहतास नांगिया द्वारा ठेकेदार को सम्मानित भी किया है।
वार्ड नंबर 8 के पार्षद डॉक्टर रोहतास नांगिया द्वारा ठेकेदार फरीद हाशमी द्वारा समय में गुणवत्तापूर्ण काम किए जाने पर एक मिसाल कायम की जिसके बाद पार्षद ने भी ठेकेदार के काम से खुश होकर हमसे गिफ्ट भेंट किया।
पार्षद डॉ ताश नाजिया ने बताया कि हमने ठेकेदार को दशहरे से पहले मुख्य बाजार की एक सड़क का काम सौंपा था चैलेंज यह था कि काम समय में गुणवत्ता पुर्ण काम किया जाना था युवा ठेकेदार ने इस काम को समय के भीतर और गुणवत्ता पुर्ण कर एक मिसाल कायम की है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गृह क्षेत्र ‘बिलासपुर’ को विजय दशमी के मौके पर एम्स का तोहफा दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एम्स का उदघाटन किया। इस निर्माण कार्य पर करीब 1470 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उदघाटन के बाद एम्स बिलासपुर के थ्री डी माॅडल का बारीकी से अवलोकन भी किया। बता दें कि एम्स के शुरू होने से समीपवर्ती हमीरपुर व मंडी जिलों को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही सुदूर इलाकों लाहौल-स्पीति व कुल्लू को भी लाभ हासिल होगा।
एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी, जबकि नर्सिंग की पढ़ाई के लिए 60 सीटें होंगी। इसमें कोई दो राय नहीं है, विजय दशमी का दिन हिमाचल के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ी सौगात है। बताया गया कि इसी महीने से एम्स में आपातकालीन सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी, जबकि द्वितीय व तृतीय चरण के कार्य को दिसंबर 2023 से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने एम्स के लोकापर्ण के बाद हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज का उदघाटन भी किया। साथ ही वर्चुअल माध्यम से पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन हाईवे व नालागढ़ मेडिकल डिवाइस पार्क का लोकापर्ण भी किया।
गौरतलब है पिंजौर से नालागढ़ के बीच फोरलेन की दूरी 31 किलोमीटर होगी। इससे पूर्व प्रधानमंत्री समय पर बिलासपुर पहुंच गए थे। लुहणू मैदान में जनसभा के बाद प्रधानमंत्री के कुल्लू रवाना होने का कार्यक्रम है।
विभाग लम्पी रोग की रोकथाम हेतु कर रहे हैं प्रशंसनीय कार्य…
Asokatime’s… 5October
सिरमौर उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. नीरू शबनम को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सैनवाला के समीप एक बछड़ी की लम्पी त्वचा रोग से बेहद दयनीय स्थिति के बारे अवगत करवाया गया।
इसी दौरान उन्होंने अविलंब अपने अधिनस्त कर्मचारियों को तुरंत बछड़ी का इलाज करने के निर्देश दिए। कार्रवाई करते हुए वेटरनरी फार्मासिस्ट मीरा तोमर व जोगिन्दर सिंह ने पशु चिकित्सा अधिकारी कालाअम्ब डॉ. प्रवेश ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्रस्त बछड़ी का इलाज कर उसे राहत प्रदान की।
डॉ. नीरू शबनम ने लम्पी त्वचा रोग की नवीनतम स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला में लम्पी त्वचा रोग की रोकथाम हेतु विभाग बेहद प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, जिसकी बदौलत जिला में लम्पी त्वचा रोग के प्रसार में कमी दर्ज की गई है।
वहीं, अगर किसी पशु में फिर भी इस रोग के लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत पशुपालन विभाग की नोडल टीम से संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक लगभग 17014 पशुओं में लम्पी त्वचा रोग पाया गया है, जिनमें से 10562 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं तथा 5391 अभी इस रोग की चपेट में हैं। और अभी तक 1061 पशुओं की मृत्यु हुई है।
जिला में अभी तक लगभग 48000 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शेष को भी जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी
पौड़ी गढ़वाल जिले में मंगलवा बीरोंखाल इलाके में कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के समीप बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है के हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घायल लोगों का उपचार स्थानीय अस्पताल में चल रहा है
जानकारी के अनुसार बारात लालढांग से गई थी। हादसे के दौरान बस में तकरीबन 45 से 50 लोगों सवार थे।
वही, देर शाम से ही पुलिस सहित एसडीआरएफ (SDRF) की चार टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। अब तक 25 लोगों के शव बरामद हो चुके है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि की है