कमरऊ के अंकुश तोमर ने नेशनल गेम्स में हासिल किया स्वर्ण पदक…
पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर….

Asokatime’s…. 4 October
गिरीपार क्षेत्र के गांव कमरऊ से अंकुश तोमर ने रोविंग 36 नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
कमरऊ पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ने बताया कि अंकुश भारतीय सेना के 18 गे्नेडियर्स के जवान हैं वह सर्विसेज टीम से खेल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके प्राथमिक शिक्षा SVM स्कूल कमरऊ से वर्ष 2014में दसवीं कक्षा पास कर ली थी।जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए पांवटा के तारूवाला स्कूल में पढ़ाई करने को निकल गए। इसी दौरान वह इंडियन आर्मी में भर्ती हुए।
वही, पंचायत प्रधान ने कहा कि मैं इस खुशी के मौके पर अंकुश और पूरे परिवार को इस सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं अर्पित करता हूं।