भरली-टौंरू को विकसित किया जाएगा रोप-वे और पैराग्लाइडिंग के रूप में…राजनीतिक लोगों के भरोसे ना रहें…
पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे क्षेत्र को विकसित…अश्विनी वर्मा
Ashoka Times…

पांवटा साहिब के भरली और टोरूं को रोपवे से जोड़ा जाएगा ताकि इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स के लिए भी चिन्हित जगहों को तैयार किया जाएगा।
न जाने पांवटा साहिब के राजनीतिक प्रतिनिधियों में किस चीज की कमी है कभी भी पर्यटन की दृष्टि से भरली और टोरूं आगे नहीं बढ़ पाए हैं।
अश्वनी शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर वह लोगों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं तो सबसे पहले भरली और टोंरू को विकसित किया जाएगा।

हिमाचल की बेटी ने नेशनल 10,000 मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड मैडल…
राजकीय महाविद्यालय परिसर पांवटा साहिब में युवाओं को मतदान हेतु किया जागरूक
इसके अलावा पांवटा साहिब जिले के रूप में अलग से दर्जा दिलवाने की लड़ाई भी की जाएगी पोंटा साहिब इतना फैला हुआ और इतना विकासशील है कि अगर चाहे तो यहां एक जिला बनाया जा सकता है।
वही आपको बता दें कि निर्दलीय तौर पर अश्वनी वर्मा पांवटा साहिब से प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे हैं और वह लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन का यह आलम है कि लोग लगातार जुड़ रहे हैं और भाजपा विधायक और पूर्व विधायक से लोग पूरी तरह से निराश है इसलिए विकल्प के तौर पर उनको देख रहे हैं उन्होंने कहा कि आप पार्टी में प्रत्याशी को बाहर से लाया गया है जिस पर लोग प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं।
ददाहू की बेटी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित…
3 महीने से भटक रहे मानसिक रोगी को मिलाया परिवार से…
उन्होंने कहा कि लोग नोटा को वोट डालने के लिए मजबूर हो रहे थे लेकिन हमने उन्हें आश्वस्त किया कि आप एक बार मौका दीजिए उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि और औद्योगिक क्षेत्र को देखते हुए अब तक यमुनानगर या अन्य जगह के माध्यम से रेलवे लाइन को पांवटा साहिब से जोड़ दिया जाना चाहिए लेकिन ऐसा राजनीतिक कमजोरी के कारण नहीं हो पाया हम वादा करते हैं पोंटा साहिब को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।
कांग्रेस देगी महिलाओं को हर माह 15 सो रुपए…ताकि चलती रहे किचन……