बच्चों के राशन पर चौथी बार बदमाशों ने किया हाथ साफ…आंगनवाड़ी में फिर टूटे ताले….
पांवटा पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश…

Ashoka Times…
पांवटा साहिब की आंगनवाड़ी केंद्र में चौथी बार बदमाशों ने बच्चों के राशन पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस को चुनौती पेश करते हुए चौथी बार ताले तोड़कर बदमाश राशन लेकर भाग निकले।
प्राप्त जानकारी अनुसार जल शक्ति विभाग के साथ और गोविंदघाट बैरियर से सटी आंगनवाडी केन्द्र में चार माह में चौथी बार चोरी का मामला सामने आया है। इस बार फिर बदमाश बच्चों के राशन पर हाथ साफ कर गए।

ये भी पढ़ें…
20 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा…मौत…तीन बहनों का बताया जा रहा इकलौता भाई…
ट्रैक्टर चालक ने कुचले मासूम बच्चे के दोनों पांव…मामला दर्ज….
आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकर्ता रजनी देवी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने छुपा कर बच्चों के लिए एक बैग तकरीबन 30 से 40 किलो चने सहित तीन पेटी
रिफाइंड कुछ आटा चावल चोर फिर ले गए हैं उन्होंने कहा कि इस बार तो चोर उनका रजिस्टर और स्टांप भी ले गए ।
वही आपको बता दें कि इस आंगनवाड़ी में पिछले 4 महीनों से लगातार चोरी हो रही है इस दौरान पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी भी खंगाले हैं डीएसपी रमाकांत ठाकुर खुद मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर चुके हैं बावजूद इसके चौथी बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने इस आंगनवाड़ी में चोरी की है।
वही आपको बता दें कि शहर में अधिकतर चोरियां नशे की गिरफ्त में फंसे युवा अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए करते दिखाई दे रहे हैं कहीं ना कहीं 90% छोरियों के पीछे ऐसे युवा नजर आते हैं जो नशे के आदी हैं और अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ताले तोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें…
मां ने फेरी आंखें…समाज सेवी और डॉक्टर्स बने प्रीति के लिए फरिश्ता…
चोरों के होंसलें बुलंदी पर….आंगनबाड़ी से तीसरी बार बच्चों का राशन चुरा ले गए बदमाश….
बच्चों का राशन चुराने वालों की खैर नहीं…DSP खुद उतरे जांच में…बदमाश जल्द होंगे सलाखों के पीछे…