चोरों के होंसलें बुलंदी पर….आंगनबाड़ी से तीसरी बार बच्चों का राशन चुरा ले गए बदमाश….
शिकायत के बावजूद बदमाशों तक नहीं पहुंच पा रहे कानून के हाथ….

Ashoka Times…3 November
पांवटा साहिब गोविंद घाट स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में पिछले 2 महीनों के भीतर तीसरी बार ताले टूटे हैं इस दौरान बदमाश बच्चों के राशन पर हाथ साफ कर गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की गोविंदघाट बैरियर के नजदीक स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर तीसरी बार बदमाशों ने चोरी की है इससे पहले 27 सितंबर और 27 अगस्त को भी चोर ताले तोड़कर सिलेंडर गैस चूल्हा और वहां रखा बच्चों का राशन चुरा ले गए थे।

बुधवार देर रात भी रसोई और आंगनबाड़ी का ताला तोड़कर बदमाश वहां रखा बच्चों का राशन चुरा ले गए इस बारे में जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रसोई में बच्चों का राशन जिसमें आटा चावल रिफाइंड दालें काफी कुछ रखा हुआ था चोर चुरा कर ले गए।
बता दें कि 2 महीनों में तीसरी बार बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया है इस आंगनवाड़ी के बिल्कुल दीवार के साथ वीवीआईपी मूवमेंट का केंद्र रेस्ट हाउस है तो इसके बिल्कुल दीवार के पिछली साइड आरटीओ ऑफिस और वन विभाग का ऑफिस और महज एक सड़क की दूरी पर गोविंदघाट बैरियर और पुलिस चौकी भी है इसके अलावा जल विभाग का कार्यालय भी इस आंगनवाड़ी केंद्र के बिल्कुल साथ सटा है बावजूद इसके आंगनवाड़ी पर लगातार चोरी हो रही है।
उधर तीन बार चोरी की वारदात होने की शिकायत लगातार पुलिस को दी जा रही है लेकिन पुलिस बदमाशों पर नकेल लगाने में नाकामयाब रही है अब तीसरी बार चोरी के बाद पुलिस सीसीटीवी लगाने में जुटी है हो सकता है कि कोई बड़ा सुराग हाथ लग जाए।
गिरीपार सुखराम चौधरी का जादू बरकरार… मिल रहा भरपूर समर्थन
पांवटा साहिब : गुरु नानक मिशन के दो छात्र करेंगे बास्केटबॉल में हिमाचल का प्रतिनिधित्व….
पांवटा विभाग टीम ने 600 लीटर लहन को किया नष्ट…शराब माफिया खिलाफ कार्रवाई
विधानसभा चुनाव एवं रेणुका मेले को देखते हुए डीसी ने जारी किए आदेश
किरनेश जंग ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर साधा निशाना…