News

बच्चों का राशन चुराने वालों की खैर नहीं…DSP खुद उतरे जांच में…बदमाश जल्द होंगे सलाखों के पीछे…

Ashoka Times…5 November 

animal image

पोंटा साहिब नियर गोविंदघाट बैरियर पर स्थित आंगनबाड़ी से तीन बार बच्चों का राशन चुराने वालों को लेकर डीएसपी रमाकांत ने खुद मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू की है।

शुक्रवार को डीएसपी रमाकांत और उनके साथ उनकी टीम द्वारा आंगनवाड़ी पहुंचकर बेहद बारीकी के साथ जांच की गई इस दौरान उन्होंने आसपास की सभी जगहों पर पूछताछ की और ऐसे निशान ढूंढने की कोशिश की जो बदमाशों का आने जाने का खुलासा कर पाए इसके अलावा बच्चों के राशन पर हाथ साफ करने वाले बदमाशों को लेकर पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

बता दे कि जलशक्ति विभाग और विश्राम क्रांति डब्ल्यू डीजे बिल्कुल साथ सटी आंगनवाडी से अब तक बदमाश तीन बार राशन, सिलेंडर चुरा चुके हैं जिसमें बच्चों के खाने के लिए आटा दालें, चावल, रिफाइंड, घी सभी कुछ रखा हुआ था।

animal image

वही आपको बता दें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बदमाश हर महीने बच्चों के राशन पर हाथ साफ कर रहे हैं पिछली दो बार 27 तारीख के दिन रात में चोरी की गई वहीं इस बार 29 तारीख को बदमाश ताले तोड़कर रसोई और आंगनवाडी से राशन उठा ले गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस में 3 बार कंप्लेंट की गई है और इस बार डीएसपी स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं उम्मीद है कि बदमाशों को गिरफ्तार किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *