बच्चों का राशन चुराने वालों की खैर नहीं…DSP खुद उतरे जांच में…बदमाश जल्द होंगे सलाखों के पीछे…
Ashoka Times…5 November

पोंटा साहिब नियर गोविंदघाट बैरियर पर स्थित आंगनबाड़ी से तीन बार बच्चों का राशन चुराने वालों को लेकर डीएसपी रमाकांत ने खुद मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच शुरू की है।
शुक्रवार को डीएसपी रमाकांत और उनके साथ उनकी टीम द्वारा आंगनवाड़ी पहुंचकर बेहद बारीकी के साथ जांच की गई इस दौरान उन्होंने आसपास की सभी जगहों पर पूछताछ की और ऐसे निशान ढूंढने की कोशिश की जो बदमाशों का आने जाने का खुलासा कर पाए इसके अलावा बच्चों के राशन पर हाथ साफ करने वाले बदमाशों को लेकर पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।
बता दे कि जलशक्ति विभाग और विश्राम क्रांति डब्ल्यू डीजे बिल्कुल साथ सटी आंगनवाडी से अब तक बदमाश तीन बार राशन, सिलेंडर चुरा चुके हैं जिसमें बच्चों के खाने के लिए आटा दालें, चावल, रिफाइंड, घी सभी कुछ रखा हुआ था।

वही आपको बता दें कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बदमाश हर महीने बच्चों के राशन पर हाथ साफ कर रहे हैं पिछली दो बार 27 तारीख के दिन रात में चोरी की गई वहीं इस बार 29 तारीख को बदमाश ताले तोड़कर रसोई और आंगनवाडी से राशन उठा ले गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस में 3 बार कंप्लेंट की गई है और इस बार डीएसपी स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं उम्मीद है कि बदमाशों को गिरफ्तार किया