News

एक बार फिर ZEE LABORATORY सहित 9 कम्पनियों के दवा सैंपल फेल…

Ashoka Times…

animal image

पांवटा साहिब की ZEE LABORATORY में एक बार फिर दवाओं के सैंपल फेल कौन है जिसके बाद ड्रग कंट्रोलर द्वारा बाजार से दवा के पूरे स्टाक को वापस मंगवाने के निर्देश दिए गए हैं।

पांवटा साहिब में सगे भाइयों पर 420 का मामला दर्ज…

पोंटा साहिब कितनी लैबोरेट्रीज में बनी असामान्य पाचन के लिए दी जाने वाली दवा बायको विनप्लस के सैंपल फेल हो गए हैं जिसके चलते द कंट्रोलर द्वारा बाजार से इस दवा के पूरे स्ट्रोक को वापिस मंगवाने के लिए आदेश दिए गए हैं।

animal image

बता दें कि प्रदेश में 9 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं जिसमें अल्सर, दर्द निवारक, खांसी, उल्टी, बेहोशी की दवाओं के सैंपल मांगों पर खरे नहीं उतरे हैं। दवाओं के सैंपल फेल होने वाली सेलूस फार्मा, शिवा बॉयोजेनेटिक कंपनी, पांवटा साहिब जी लैबोरेट्री, ऐंज लाइव साइंस, हेल्थ केयर लाइफ, बीआर कफ सिरप कम्पनियों के दवा सेंपल फेल हुए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए ड्रग कंट्रोलर हिमाचल प्रदेश नवनीत कुमार बहाने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 9 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं सभी दवाओं को बाजार से वापस मंगवाने के आदेश दिए गए।

पांवटा साहिब में नाबालिग के साथ गैंगरेप…तीन गिरफ्तार 

देर रात चंदन के 8 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी….. मामला दर्ज 

पांवटा शहर में पटाखे छोड़ने वाली बाइकर्स के साइलेंसर उतरवाए…. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *