देर रात चंदन के 8 पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी….. मामला दर्ज
Ashoka time’s…16 November

बिलासपुर शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत ओयल के समीप जंगल से देर रात चंदन के 8 पेड़ काटने का मामला सामने आया है।
बता दें कि प्रकाश नाम के व्यक्ति ने रात करीब 2:00 बजे अपने घर के समीप जंगल में पेड़ काटने की आवाज सुनी। इस संबंध में तुरंत पंचायत प्रधान दिनेश कुमार को सूचित किया।
सूचना मिलने पर प्रधान ने तुरंत पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

उधर, इस संबंध में डीएफओ अवनि भूषण मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गत रात्रि ग्राम पंचायत ओयल के समीप जंगल से चंदन के आठ पेड़ काटे गए है, जिनमें से तीन पेड़ छोटे थे, जोकि पेड़ की श्रेणी में नहीं आते है। वहीं विभाग की टीम ने मौके पर चंदन की कटी लकड़ी को बरामद कर लिया है।