पांवटा साहिब में सगे भाइयों पर 420 का मामला दर्ज…
Ashoka Times…16 November

पांवटा साहिब में दो सगे भाइयों पर 420 बीसी का मामला दर्ज हुआ है धोखाधड़ी करने वाले दो भाइयों पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है आरोप लगाते महिला ने सगे भाइयों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज करवाया है।
यह अभियोग *निधि जैन* पुत्री नीरज कुमार जैन निवासी दिल्ली C/O शांतिनाथ इलैक्ट्रिकल प्रा०लि० प्लॉट नम्बर 65, गोंदपुर इण्डस्ट्रियल एरिया पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह स्थाई रूप से दिल्ली की रहने वाली है और इस समय शांतिनाथ इलैक्ट्रिकल प्रा०लि० प्लॉट नम्ब 65, गोंदपुर इण्डस्ट्रियल एरिया पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि०प्र० में बतौर मालिक रह रही है।
उन्होंने बताया कि गुरमीत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बद्रीपुर पांवटा साहिब और अजमेर सिंह पुत्र अर्जुन रिश्ते में दोनों सगे भाई हैं और उनके साथ मिलकर कारोबार करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसके भाइयों की शुरु से ही नीयत में खोट था और उन्होनें जानबुझकर मेरे साथ अलग अलग तारीखों पर रुपये वसूल किए बावजूद इसके उन्होंने वैयनामा तसदीक नहीं करवाया है और जानबूझकर इसके साथ धोखा किया है जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की है और अब उनके भाइयों पर 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।