पांवटा शहर में पटाखे छोड़ने वाली बाइकर्स के साइलेंसर उतरवाए….
मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों पर भी होगी कार्रवाई….

Ashoka Times…
पांवटा साहिब में पटाखे मारने वाली मोटरसाइकिल के 12 मॉडिफाई साइलेंसर को उतरवाया गया है डीएसपी पांवटा द्वारा चलाई गई मुहिम में यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर भर में मोटरसाइकिल और बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग किया जा रहा था जिसके कारण शहर भर में न केवल नॉइस पोलूशन हो रहा था बल्कि एयर पोलूशन भी फैल रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी रमाकांत द्वारा 12 मॉडिफाई साइलेंसर को उतरवाकर उन बाइक चालकों पर फाइन लगाया गया है।

वही आपको बता दें कि जल्द ही उन मकैनिक पर भी कार्रवाई अमल में लाएगी जाएगी जो बाइक्स में मॉडिफाई साइलेंसर लगा रहे हैं।