National

पांवटा साहिब की सड़कों पर घूमते शेर (Lion) का क्या है सच…पढ़िए पूरा मामला….WATCH VIDEO

ASHOKA TIMES….

animal image

पांवटा साहिब के राजा जी नेशनल पार्क (national park) में एक शेर घूमते हुए दिखाई दे रहा है वीडियो में ये शेर नेशनल हाईवे पर चल रहा है और जगह बताई जा रही है बाता मंडी के नजदीक आखिर क्या है इस वीडियो का सच।

ये भी पढ़ें….

पावटा साहिब में सगे भाइयों पर 420 का मामला दर्ज… 

एक बार फिर ZEE LABORATORY सहित 9 कम्पनियों के दवा सैंपल फेल…

animal image

दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक शेर (lion) कावीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजाजी नेशनल पार्क बातामंडी पांवटा साहिब के नजदीक का है शेर इसमें सड़क पर खुलेआम चल रहा है और इसके सामने एक बाइक सवार भी दिखाई दे रहा है हालाकी आपको बता दें कि शेर जिसे हम जंगल का राजा भी कहते हैं वह इस पार्क में नहीं हो सकते…?

वहीं दूसरी और लोगों जंगल के शेर का डर इतना है कि बिना सोचे समझे ही इस वीडियो को पांवटा साहिब का नाम देकर वायरल किया जा रहा है हमने इस वीडियो को लेकर जब कुछ अधिकारियों से चर्चा की तो सामने आया कि राजाजी नेशनल पार्क को छोड़िए हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत में किसी भी नेशनल पार्क में शेर नहीं मिले सकते…

बता दें कि देश में गिर के जंगलों के अलावा और कहीं भी lion यानी शेर नहीं देखे जाते इस बारे में वन विभाग के d.f.o. कुणाल अंग्रीश पांवटा साहिब ने बताया कि उत्तर भारत में शेर(lion) नहीं पाए जाते यह केवल गुजरात और गिर के जंगलों में पाए जाते हैं यह संभव ही नहीं है कि कोई शेर इतनी स्टेट्स को पार कर राजाजी नेशनल पार्क पहुंच जाए और वाइल्डलाइफ सहित वन विभाग को इसकी जानकारी ना हो

उन्होंने कहा कि सभी टाइगर और लायन को कॉलर आईडी से ट्रैक किया जाता है हर टाइगर और लायन की जगह और सिटी का अंदाजा रहता है इसलिए यह संभव नहीं है कि इतनी स्टेट्स को पार कर कोई लायन यहां पहुंच जाए और किसी को कानों कान खबर ना हो इसलिए यह वीडियो पांवटा साहिब की नहीं हो सकती यह गुजरात के जंगलों की हो सकती है।

गाय को बचाने के चक्कर में हुई सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत… 

पांवटा साहिब में नाबालिग के साथ गैंगरेप…तीन गिरफ्तार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *