Crime/ Accident

गाय को बचाने के चक्कर में हुई सड़क दुर्घटना एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत…

Ashoka Times…

animal image

पांवटा साहिब में देर रात बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया एक गाय को बचाने के चक्कर में व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस को जानकारी देते हुए केशव निवासी शुभखेड़ा ने बताया कि रात्री करीब 11 बजे जब यह अपने दोस्त नितिन पुण्डीर के साथ गाडी मे बातापुल से पांवटा की तरफ आ रहे थे तो एक गाडी Swift हमसे आगे चल रही थी

पांवटा साहिब में सगे भाइयों पर 420 का मामला दर्ज 

animal image

तो जब Swift गाडी भुपपुर के पास पँहुची तो गाडी के आगे अचानक गाय आ गई जिस कारण Swift गाडी चालक ने गाडी को रोड से बाहर की तरफ काट दिया तथा गाड़ी रोड से बाहर खडी हाईडरा के टायर से जा टकराई तथा टायर में टकराने के बाद गाड़ी घुमकर उल्टी दिशा में हो गई तथा गाड़ी चालक खिडकी से बाहर गिर गया केशव व नितिन ने गाड़ी रोककर Swift गाड़ी के चालक को घायल अवस्था में उठाया । गाड़ी चालक को वह पहचानते थे जिसका नाम कमल निवासी भटनोल था तथा गाड़ी का नम्बर मैने HP85-5656 था । उन्होंने चालक कमल को पहले ईलाज हेतु पावँटा अस्पताल तथा उसके बाद देहरादून ले जा रहे थे तो रास्ते में ही चालक कमल की मृत्यू हो गई

वहीं डीएसपी रामाकांत द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।

पांवटा साहिब में नाबालिग के साथ गैंगरेप…तीन गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *