National

‘द स्कॉलर्स होम’ के गुरमनप्रीत और हितिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित…

डॉक्टर एनपी नारंग ने दी बच्चों को बधाई….

animal image

Ashoka Times…

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि एसजीएफआई कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताए जोकि 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चली उनमें गुरमनप्रीत सिंह एवं हितिन सपोलिया ने स्वर्ण एवं रजत पदक जीतकर अपना नाम राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में दर्ज करवाया।

एसजीएफआई की अंडर-14 वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुरमनप्रीत सिंह ने धर्मशाला में 4*100 मीटर रिले रेस में स्वर्ण पदक और 100 मीटर रेस में रजत पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित किया।

animal image

‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में खेल दिवस पर बच्चों ने समझा खेलों का महत्व…. 

एसजीएफआई की अंडर-19 वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हितिन सपोलिया ने बिलासपुर में हाई जंप प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। इस तरह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए चुने गए।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेन्द्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग नए स्कूल के सभी शारीरिक शिक्षकों डॉ कुलदीप बतान, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, ज्ञान सिंह तोमर, निशा कुमारी, लक्ष्मी शर्मा और सुधीर कुमार को छात्रों की सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा इसी तरह लगन के साथ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों के राशन पर चौथी बार बदमाशों ने किया हाथ साफ…आंगनवाड़ी में फिर टूटे ताले…. 

20 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा…मौत…तीन बहनों का बताया जा रहा इकलौता भाई…  

मां ने फेरी आंखें…समाज सेवी और डॉक्टर्स बने प्रीति के लिए फरिश्ता… 

ट्रैक्टर चालक ने कुचले मासूम बच्चे के दोनों पांव…मामला दर्ज…. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *