Uncategorized

‘द स्कॉलर्स होम’ स्कूल में खेल दिवस पर बच्चों ने समझा खेलों का महत्व….

बच्चों के विकास में खेलों का योगदान महत्वपूर्ण… नारंग

animal image

Ashoka Times….

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया की 1 दिसंबर को स्कूल प्रांगण में कक्षा प्री – नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के खेल दिवस की शुरुआत हुई।

स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग एवं स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग इस खेल दिवस पर मुख्य अतिथि रहे।

animal image

बच्चों के राशन पर चौथी बार बदमाशों ने किया हाथ साफ…आंगनवाड़ी में फिर टूटे ताले…. 

इस अवसर पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने खेल दिवस के आरंभ की घोषणा की करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थी जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है खेल जहां एक और बच्चों को शारीरिक तौर पर मजबूत करते हैं वही मानसिक तौर पर भी बच्चों का विकास होता है।

इस अवसर पर कक्षा K.G. के विद्यार्थियों ने खेल भावना तथा एकता की मिसाल देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

आज हुई प्रतिस्पर्धा में कक्षा प्री- नर्सरी के विद्यार्थियों ने 30 मीटर रेस एवं टेडी बेयर रेस में भाग लिया, कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों ने 40 मीटर रेस एवं बिस्किट रेस में भाग लिया तथा कक्षा K.G के विद्यार्थियों ने 60 मीटर एवं बीन बैग बैलेंसिंग रेस में भाग लिया।

उपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों के साथ खिलाड़ियों के अध्यापकों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया तथा खेल दिवस का आनंद लिया।

20 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा…मौत…तीन बहनों का बताया जा रहा इकलौता भाई…  

ट्रैक्टर चालक ने कुचले मासूम बच्चे के दोनों पांव…मामला दर्ज…. 

मां ने फेरी आंखें…समाज सेवी और डॉक्टर्स बने प्रीति के लिए फरिश्ता… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *