पहाड़ी से गिरी चट्टान से बस हुई क्षतिग्रस्त…
गंभीर हालत में युवती पावंटा अस्पताल रेफर…

Ashoka time’s….4 February
शिलाई- पांवटा एनएच-707 मार्ग पर पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आने से एक बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
बता दें कि शिलाई- पावंटा एनएच-707 पर टिक्कर व उत्तरी के मध्य फेज तीन रुदनव कंपनी द्वारा सड़क कटिंग का कार्य चल रहा था। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों का जाम लगा हुआ था। मलवा हटाने के बाद जब शिलाई से पावंटा जा रही निजी खंडूजा बस वहां से गुजर रही थी तो भूस्खलन के मलवे के साथ आया एक बड़ा पत्थर बस से जा टकराया।

हादसे में 22 वर्षीय सुमन गावँ दुबोड़ की युवती घायल हो गई। बता दें सुमन शिलाई कालेज की छात्रा है जो इस बस से अपने घर दुबोड़ जा रही थी। पहाड़ी से पत्थर इतनी तेजी से आया कि बस की खिड़की टूट गई और पत्थर से सीट पर बैठी सुमन के पेट मे चोट आ गई। युवती को उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को पावंटा साहिब रेफर किया गया।
उधर, शिलाई खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष बंसल ने बताया कि युवती के पेट मे चोट लगने के कारण उसे पावंटा अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जेल से छूटते ही फिर की बाइक चोरी सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी…
दर्दनाक हादसा… पांवटा ट्रक की चपेट में आया व्यक्ति… मौत
अवैध शराब के खिलाफ पंखा से शिलाई तक पुलिस की दबिश… पढ़िए किन पर हुए मामले दर्ज…
गैस सिलेंडर ट्रक की हुई ब्रेक फेल..ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त