गैस सिलेंडर ट्रक की हुई ब्रेक फेल..ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
Ashoka time’s….3 February

सुंदरनगर करसोग में गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर आ रहे ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह बद्दी से पांगणा को ट्रक (HP 64 3583) घरेलू गैस सिलेंडर की सप्लाई लेकर आ रहा था, लेकिन कूजो पुल के समीप ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। ऐसे में चालक ने ट्रक को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया। इस दुर्घटनाग्रस्त में ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और सिलेंडर भी सड़क के किनारे ताश की पत्तों की तरह इधर-उधर बिखर गए। इस दौरान कुछ सिलेंडर लुढ़कर खाई में जा गिरे। ट्रक में कुल 324 सिलेंडर थे। सभी सिलेंडर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिद्धार्थ इंडेन ग्रामीण वितरण एजेंसी के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि सिलेंडर को एजेंसी तक लाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। ताकि उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर की डिलीवरी की जा सके।

युवती से मोबाइल छीन दो बाइक सवार युवक हुए फरार… मामला दर्ज
CM सुक्खू ने ‘देश दिनेश मीडिया’ के कलैंडर का किया विमोचन…
एक वर्ष में सरकारी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदलने का लक्ष्य…
8 फरवरी को रोजगार कार्यालय नाहन में होगा कैंपस इंटरव्यू”
विश्व आर्द्रभूमि दिवस में ए. के. एम स्कूल के रिद्धि ठाकुर,चेतन जैन की जोड़ी ने झटके पुरस्कार…