दर्दनाक हादसा… पांवटा ट्रक की चपेट में आया व्यक्ति… मौत
Ashoka time’s…3 February

पांवटा साहिब कालाअंब-देहरादून नेशनल हाईवे पर सूरजपुर में जुनेजा अस्पताल के नजदीक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया।हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई।
व्यक्ति की पहचान प्रेमपाल 34 वर्षीय पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी कांडों फागड़ पंचायत धारटीधार की बिरला के तौर पर हुई है
बता दें कि वीरवार देर शाम दो मोटर साइकिलें एक ही दिशा में सामांतर चल रही थी। इसी दौरान एक बाइक ने दूसरी को हिट कर दिया। इसके बाद प्रेमपाल हाईवे पर गिर गया। पीछे से आ रहे ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से प्रेमपाल ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन मृतक की बाइक को हिट करने वाले दूसरे बाइक सवार का पता नहीं लग पाया है। ये भी पता चला है कि हिट करने के बाद अज्ञात बाइक सवार पांवटा साहिब की तरफ भाग गया। पुलिस हादसे को लेकर सीसी फुटेज भी खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने प्रेमपाल को जेसी जुनेजा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक प्रेमपाल के तीन बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी का जन्म 10 दिन पहले ही हुआ था। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात बाइक सवार की तलाश की जा रही है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।
अवैध शराब के खिलाफ पंखा से शिलाई तक पुलिस की दबिश… पढ़िए किन पर हुए मामले दर्ज…
गैस सिलेंडर ट्रक की हुई ब्रेक फेल..ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
युवती से मोबाइल छीन दो बाइक सवार युवक हुए फरार… मामला दर्ज
CM सुक्खू ने ‘देश दिनेश मीडिया’ के कलैंडर का किया विमोचन…
विश्व आर्द्रभूमि दिवस में ए. के. एम स्कूल के रिद्धि ठाकुर,चेतन जैन की जोड़ी ने झटके पुरस्कार…
सरेआम चलते महिला पर किया हमला… महिला ने लगाए राह चलते घूरने और धमकी देने के आरोप…