News

अवैध शराब के खिलाफ पंखा से शिलाई तक पुलिस की दबिश… पढ़िए किन पर हुए मामले दर्ज…

Ashoka Times….3 फरवरी 

animal image

पुलिस उप मण्डल पांवटा साहिब द्वारा अवैध शराब के कारोबारियो के खिलाफ एक मुहिम चलाई गई है, जिसके अंतर्गत इस उप मण्डल के अधीन पुलिस थाना पांवटा साहिब, पुरुवाला व शिलाई मे एक- एक अभियोग आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किए गए है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब मे हंसराज पुत्र ज्ञान चन्द R/O गाँव खारा PO जामनीवाला तह0 पावँटा साहिब से 24 लीटर कशीदशुद्धा नाजायज शराब बरामद की गई है जिसके बाद मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

दूसरे मामले में पुलिस थाना शिलाई में अतर सिंह पुत्र स्व. धनी राम निवासी गांव अरयाणा पोस्ट आफिस बाली कोटी तहसील शिलाई जिला सिरमौर से 5 बोतले देसी शराब व पुलिस थाना पुरुवाला मे गुरमुख सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भगत सिंह निवासी रामपुरघाट तहसील, पॉवटा साहिब से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है व इन तीनो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

animal image

ऐसे स्थान पर अक्सर आम आदमी शराब खरीदकर पीते है व घर पर अपने परिवार के साथ लडाई झगडा करते है जिससे घरेलू हिंसा को प्रोत्साहन मिलता है। ऐसे स्थानो पर लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी ताकि इलाका मे हो रहे अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भी कार्रवाई..

वहीं दूसरी ओर उपमंडल पांवटा साहिब डीएसपी रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में शराब सेवन कर वाहन चलाने को लेकर भी एक

पुलिस उप मण्डल पांवटा साहिब द्वारा शराब का सेवन करके गाडी चलाने के खिलाफ भी एक मुहिम चलाई गई है। रात पुलिस थाना पुरुवाला में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले दो लोगों के चालान किये गए।

वहीं पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी वाहन चालक शराब के सेवन करके गाडी चलाता हुआ पाया जाता है उसके विरुद्व मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।

डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने कहा कि अवैध शराब के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से शराब का रखरखाव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

गैस सिलेंडर ट्रक की हुई ब्रेक फेल..ट्रक आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

युवती से मोबाइल छीन दो बाइक सवार युवक हुए फरार… मामला दर्ज

एक वर्ष में सरकारी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बदलने का लक्ष्य…

विश्व आर्द्रभूमि दिवस में ए. के. एम स्कूल के रिद्धि ठाकुर,चेतन जैन की जोड़ी ने झटके पुरस्कार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *