आधा दर्जन ओवरलोडेड ट्रैक्टरों पर ₹300000 जुर्माना…RTO और police का सांझा ऑपरेशन
Ashoka Times….30 March

पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर RTO और पुलिस द्वारा सांझा ऑपरेशन के दौरान आधा दर्जन के करीब ओवरलोड ईटों से भरे ट्रैक्टर्स को पकड़ा गया है यह ट्रैक्टर कृषि करने के लिए खरीदे गए लेकिन इनका कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा था।
पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर साझा ऑपरेशन के दौरान पुलिस और आरटीओ स्टाफ द्वारा आधा दर्जन ट्रैक्टरों को इंपाउंड किया गया है इन ट्रैक्टरों में सीमा से कहीं अधिक ईंटें भरी गई थी इन ओवरलोडेड ट्रैक्टर के जब कागज चेक किए गए तो यह कृषक यानी खेतों में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रैक्टर हैं जिनका इस्तेमाल कमर्शियल किया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए आरटीओ सोना चौहान और डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि गोविंदघाट बैरियर पर ईंटों से और लोडिड ट्रैक्टर पकड़े गए हैं ट्रैक्टर में दुगनी वजन की दें भरकर लाई जा रही थी इसके अलावा ये ट्रैक्टर कृषि करने के लिए खरीदे गए हैं जबकि इनका कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है फिलहाल इन ट्रैक्टरों पर 3 लाख रुपए के करीब जुर्माना लगाया गया है।

रेडियोलॉजिस्ट की कमी ऐसे होगी पूरी…. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ….
सीमाओं पर चयनित कर्मचारी ही क्यों होते हैं तैनात…
प्राचीन देईजी साहिबा राम मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन…
श्री रेणुका जी में अचानक मंदिर में भड़की आग मूर्ति को पहुंचा भारी नुकसान…
30 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास… आरोपी गिरफ्तार