रेडियोलॉजिस्ट की कमी ऐसे होगी पूरी…. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ….
Ashoka Times…30 March

पांवटा साहिब अल्ट्रासाउंड केंद्र पिछले 7 वर्षों से बंद पड़ा है उसका सबसे बड़ा कारण है हिमाचल प्रदेश में रेडियोलॉजिस्ट की कमी अब इस कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के डॉक्टर को ही रेडियोलॉजिस्ट का कोर्स करवाने का आश्वासन दिया है।
हिमाचल प्रदेश में रेडियोलॉजिस्ट की बेहद कमी है अगर बात करें तो प्रदेश भर में 1 दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड केंद्र सिर्फ इसलिए बंद है क्योंकि वहां पर रेडियोलॉजिस्ट तैनात नहीं किए जा सके हैं ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने प्रदेश के डॉक्टरों को रेडियोलॉजिस्ट कोर्स करवाने की बात कही है।
पच्छाद विधायक रीना कश्यप के एक सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया कि प्रदेश सरकार रेडियोलॉजिस्ट को लेकर चिंतित हैं और इसके लिए एक नया प्रयोग करने जा रही है डॉक्टरों को ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा ब्रिज कोर्स जनरल ड्यूटी ऑफिसर के लिए होगा।

एक जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार ने डॉक्टरों के ब्रिज कोर्स वाला एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है जिस के मंजूर होते ही डॉक्टरों को एक ब्रिज कोर्स करवाया जाएगा और रेलवे रेडियोलॉजिस्ट बनकर डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने इसे अप्रूव कर दिया है और जल्द ही केंद्र सरकार इस प्रस्ताव पर आगे की मोहर लगा देगी।
बता दें कि गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष तौर पर अल्ट्रासाउंड एक बड़ी मुसीबत हिमाचल प्रदेश में बना है अल्ट्रासाउंड की कीमत पर भी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है ₹800 से लेकर ₹12 तक एक गर्भवती महिला को खर्च करने पड़ते हैं यह 9 महीनों में एक ऐसी प्रक्रिया है जिस पर गर्भवती महिलाओं और उनके परिवार पर बड़ा दबाव रहता है।
प्राचीन देईजी साहिबा राम मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन…
सीमाओं पर चयनित कर्मचारी ही क्यों होते हैं तैनात…
श्री रेणुका जी में अचानक मंदिर में भड़की आग मूर्ति को पहुंचा भारी नुकसान…
30 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास… आरोपी गिरफ्तार