प्राचीन देईजी साहिबा राम मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन…
रामनवमी पर डेढ़ सौ वर्षों से चला आ रहा ये भंडारा….

Ashoka Times….30 March
पांवटा साहिब के प्राचीन देईजी साहिबा मंदिर में राम नवमी 30 मार्च वीरवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद आनंद का अलग ही महत्व रहता है।
पांवटा साहिब के प्राचीन देईजी साहिबा मंदिर जो लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है इस के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद राजनंद शर्मा और मंदिर ट्रस्टी ने बताया कि रामनवमी पर देवजी साहिबा राम मंदिर में प्राचीन काल से ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है इस प्रथा को डेढ़ सौ वर्ष से भी अधिक समय हो चुका है ।

बता दें कि सिरमौर के राजा ने इस प्राचीन मंदिर को कांगड़ा शैली में बनवाया था और यह मंदिर उनकी बहन देईजी के नाम से प्रसिद्ध है इस प्राचीन राम मंदिर को 18वीं शताब्दी में बनवाया गया था।
श्री रेणुका जी में अचानक मंदिर में भड़की आग मूर्ति को पहुंचा भारी नुकसान…
30 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास… आरोपी गिरफ्तार
रेणुका में तेंदुए 2 बैल व 1 गाय को बनाया अपना शिकार…
सड़क निर्माण में ब्लास्टिंग के आरोप…तबाह हो रहे खेत और पहाड़…