24.2 C
New York
Sunday, July 6, 2025

Buy now

Home Blog Page 478

16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुराचार कर वीडियो वायरल…

0

चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज…

Asokatime’s…. 16 September

जिला ऊना के महिला थाना हरोली क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुराचार कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है।

मामला जुलाई माह में हुई स्कूल की छुट्टियों के दौरान का बताया गया है लेकिन युवकों द्वारा पीड़िता को दोबारा धमकाने के बाद मामले का खुलासा हो पाया।चारों युवकों की उम्र 16 और 17 वर्ष के बीच है।

पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि जुलाई माह में स्कूल की छुट्टियां हुई थी और वो घर पर थी। इसी बीच गांव का एक सहपाठी ने उससे छुट्टियों का काम करने के लिए कॉपी की मांग कर घर पर बुला लिया। जहां पर पहले से तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। पीड़िता ने बताया कि इनमें से एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया जबकि अन्य युवकों ने उसका वीडियो बना लिया।

पीड़िता को वीडियो के बारे युवकों ने ही कुछ दिन बाद बताया और साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी को लेकर फिर से गलत काम करने की बात कही।

वही, युवकों की धमकियों से तंग आकर छात्रा ने मामले की पूरी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। छात्रा का आरोप है कि कि गलत काम को लेकर चारों की मिलीभगत है। ऐसे में इन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर चारों नाबालिगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस में शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पांवटा शहर से पकड़े 116 बंदर…बंदरों के आतंक से मिलेगी मुक्ति…

0

स्टेरलाइजेशन के बाद छोड़ा जाएगा जंगलों में…DFO कुनाल

Ashoka Times…

वनमण्डल पांवटा की मंकी कैचिंग टीम द्वारा गत एक सप्ताह में पांवटा क्षेत्र से 116 बंदर पकड़े गए। 

बंदर पकड़ने के लिए विशेष टीम ऊना से बुलाई गई जिसने विभिन्न कॉलोनियों से बंदरों को पकड़ कर पिंजरा-बंद किया व नसबंदी करने हेतु पांवटा स्थित मंकी स्टरलाइजेशन सेंटर में भेजा गया। नसबंदी करने पश्चात बंदरों को जंगल में छोड़ा गया है। मंकी कैचिंग अभियान के दौरान पांवटा अनाजमंडी क्षेत्र, गुलाबगढ़ व सन फार्मा से बड़ी संख्या में बंदर पकड़े गए।

ये भी पढ़ें…

शिमला में 39.77 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार…

बॉर्डर पर बैठी नशा माफिया की फौज करती है प्रदेश में नशा सप्लाई..

चूंकि बंदरों के द्वारा मंकी कैचिंग वाहन व टीम की पहचान करने के कारण एक समय के बाद बंदर पकड़ने की रफ्तार कम हो जाती है इसलिए बंदर पकड़ने के अभियान का अगला चरण सितंबर माह के अंत में शुरू किया जाएगा।

जनमानस से बंदरों को खाना न देने व नगर पालिका से शहरी क्षेत्र में खुले में फैले कचरे का तुरंत निराकरण करने की अपील भी वन विभाग द्वारा की गई है ।

ट्राइबल नोटिफिकेशन के बाद तय होगा कि दलित आंदोलन खत्म या शुरू… 

नोटिफिकेशन के पास दलित करेगा फैसला आंदोलन होगा या नहीं

बता दें कि पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक के चलते कई लोग छतों से गिर चुके हैं और बुरी तरह घायल भी हुए हैं इसके अलावा कई बच्चे बुजुर्ग महिलाएं भी इनका शिकार हुई है शहरी क्षेत्र में कुछ एरिया तो ऐसे हैं जहां पर छतों पर बंदरों ने कब्जा कर लिया है और 20 से 30 बंदर इकट्ठा होकर लोगों को न केवल डराते हैं बल्कि हमला भी कर देते हैं।

मुख्यमंत्री को उठाया कंधों पर किया आभार व्यक्त…देखें क्या था नजारा 

उत्साहित लोग, जिनके बीच मुख्यमंत्री भी खुद को आम आदमी की तरह पेश आए…

“जय हाटी जय माटी” की हुई जीत लाखों लोगों को मिलेगा एसटी का फायदा… 

ट्राइबल घोषित किए जाने पर जेपी नड्डा का धन्यवाद करते हैं वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा…

गोवंश संरक्षण मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करें काम…मनीष 

गौ रक्षा के लिए धरने पर बैठे सचिन ओबरॉय का बढ़ाया हौसला कहा सड़कों पर भी उतरने को रहेंगे साथ…

शिमला में 39.77 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार…

0

पढ़ें सिरमौर सोलन शिमला कहां से जाती है नशे की खेप…!

Ashoka Times…

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 39 ग्राम से अधिक हेरोइन/चिट्ठा एक व्यक्ति से बरामद किया गया है यह व्यक्ति इस बड़ी खेप को शिमला में सप्लाई करने जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत सिंह पुत्र केवल राम निवासी रंगौरी रामपुर शिमला, बालूगंज के पास 39. 77 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि यह सप्लाई करने के लिए जा रहा था।

ट्राइबल नोटिफिकेशन के बाद तय होगा कि दलित आंदोलन खत्म या शुरू…

तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया इस दौरान उसने पुलिस के साथ बदसलूकी करने का भी प्रयास किया और मौके से फरार होने का भी लेकिन पुलिस पूरी तैयारी के साथ आई थी जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

वही अब इस पूरे मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजन को सौंपी गई है देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इतनी भारी मात्रा में इतना महंगा नशा कहां से लाया गया और किसे दिया जाना था।

बॉर्डर पर बैठी नशा माफिया की फौज करती है प्रदेश में नशा सप्लाई…

यहां से होती है सिरमौर सोलन शिमला सप्लाई…?

बता दें कि पांवटा साहिब वार्ड नंबर 9 और 10 से दिल्ली के बड़े माफिया सीधे तौर पर जुड़े हैं जिला सिरमौर सोलन और शिमला तक पांवटा साहिब से चिट्ठा और दूसरा महंगा नशा सप्लाई किया जाता है ।

कुछ दिनों पहले ही एक बड़ा खुलासा सामने आया था जिसमें दिल्ली का एक बड़ा माफिया पांवटा साहिब के देवी नगर वार्ड नंबर 10 में अपने रिश्तेदार इंद्र के यहां छुपा हुआ था पांवटा पुलिस ने अचानक इन्द्र के यहां छापेमारी की तो इंद्र कुमार के पास से स्मैक बरामद हुई, जिस दौरान पांवटा पुलिस कार्रवाई कर रही थी उस समय उसी घर में दिल्ली का बड़ा माफिया मौजूद था लेकिन पुलिस ने कोई पूछताछ या कार्रवाई नहीं की, लेकिन दूसरे ही दिन दिल्ली से एक पुलिस टीम आई और उन्होंने फिर इंद्र कुमार के घर पर छापेमारी की जिसमें उस व्यक्ति को जो पहले ही दिल्ली में वांटेड था उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्यमंत्री को उठाया कंधों पर किया आभार व्यक्त…देखें क्या था नजारा

अगर सिरमौर सोलन और शिमला की नशा माफिया चेन तोड़नी है तो सबसे जरूरी है कि हिमाचल के पांवटा साहिब बॉर्डर पर बैठी फौज को तोड़ा जाए। वही इस पूरी चेन की जानकारी पांवटा पुलिस के खुफिया विभाग को भी है लेकिन सांठगांठ के चलते कोई सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को नहीं दी जाती ।

“जय हाटी जय माटी” की हुई जीत लाखों लोगों को मिलेगा एसटी का फायदा…

धरने पर बैठे सचिन से मिलने तक नहीं आए गाय के नाम पर वोट मांगने वाले नुमाइंदे…किरनेश

ट्राइबल नोटिफिकेशन के बाद तय होगा कि दलित आंदोलन खत्म या शुरू…

0

एक लाख से अधिक दलित एकता से घबराए जयराम… दिया विशेष ब्यान

Ashoka Times…

गिरी पार क्षेत्र में दलितों के अधिकारों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है बल्कि सिर्फ हाटी समुदाय को ट्राइबल स्टेटस दिया गया है यह बड़ा बयान जयराम ठाकुर ने दिया है। इस पर दलित नेताओं ने कहा कि यह अनुसूचित जनजाति के लोगों की बड़ी जीत है।

मोदी कैबिनेट ने जो फैसला लिया है उसमें उनके आरक्षण से कोई छेड़छाड़ नही की गई है. बता दें कि इसमें भी स्वर्ण जातियों को जैसे ब्राह्मण राजपूत और दलितों को छोड़कर सभी को जनजातीय दर्जा दिया गया है जबकि स्वर्ण सभी को जनजाति दर्जा देने की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने संविधान के हिसाब से फैसला लिया है.

अनुसूचित जनजाति के लोगों ने की रणनीति तय गिरी पार ट्राईबल नोटिफिकेशन के बाद होगा बड़ा निर्णय…

सरकार के मुताबिक ट्रांसगिरी में रहने वाले दलित राजपूत और ब्राह्मणों को छोड़कर सभी को जनजातीय दर्जा दिया गया है। दलित संगठनो ने इसे अपनी जीत बताया है,उनका कहना है कि वह अपना हक मांग रहे थे जिसके साथ सरकार ने कोई छेड़छाड़ नही की है।

वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बात को साफ किया है कि केवल गिरी पार क्षेत्र में हाटी समुदाय के लोगों को ट्राइबल घोषित किया गया है बल्कि इस पूरे क्षेत्र को ट्राइबल क्षेत्र का दर्जा नहीं दिया गया है फिलहाल अनुसूचित जातियों के हक सुरक्षित रखे गए हैं इन पर लागू आरक्षण जारी रहेगा जिस तरह पहले कानून नियम रहे थे वही कानून नियम लागू रहेंगे।

जनजाति वर्ग मे करीब एक लाख साठ हजार लोगो को शामिल किया गया है। बाकि दलित समुदाय को जनजाति दर्जा न देकर अनुसूचित जाति ही रहने दिया गया है। 

सभी के हकों को मिलेगा सम्मान बलदेव तोमर

वहीं क्षेत्र के कद्दावर नेता बलदेव तोमर ने कहा कि किसी का भी हक नहीं मारा जाएगा सभी को उनके हक मिलेंगे प्रदेश और केंद्र सरकार में बैठे लोग बेहद बारीकी से काम कर रहे हैं इसलिए कोई भी चाहे वह स्वर्ण हो या दलित चिंता ना करें और घबराए नहीं।

कहा जा रहा है कि जिस तरह से दलित एकजुट होकर मंच पर आए हजारों की तादाद में उन्होंने ट्राइबल क्षेत्र का विरोध किया परिणाम स्वरूप दलितो के आंदोलन से सरकार घबरा गई थी, उसे लगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे इसका नुकसान होगा, लिहाजा अनुसूचित जाति के आरक्षण को बरकरार रखा गया है।

ट्रांसगिरी में करीब एक लाख दलित है जो ट्राईबल स्टेटस का विरोध कर रहे थे. उनकी सबसे बड़ी मांग एट्रोसिटी एक्ट बरकरार रखने की है.यह पता नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी की वो एक्ट निष्कृय होगा या जारी रहेगा. दलित संगठन नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे है. उसके बाद ही वह अगली रणनीति बनाऐगे.

नोटिफिकेशन के पास दलित करेगा फैसला आंदोलन होगा या नहीं

फिलहाल दलितो ने आने वाले चुनाव में मोदी और जयराम सरकार का बायकॉट का फैसला लिया है इस बात के बारे आने वाले दिनो मे चर्चा होगी की आंदोलन खत्म करेगे या आगे बढेगा. दलित संघर्ष समिति एक दो दिन मे फैसला ले सकती है.

एसआईयू टीम ने चैंकिग के दौरान व्यक्ति से 90 गोलियां की बरामद….

0

मामला दर्ज कर छानबीन शुरू…

Asokatime’s… 15 September 

बिलासपुर जनपद की एसआईयू टीम ने नाके के दौरान घागस के समीप दयोली में कार चालक से सिजडॉल की 90 गोलियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

एसआईयू टीम को सूचना मिली कि एक कार में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है पुलिस की टीम ने दयोली के समीप नाका लगा दिया।

पुलिस द्वारा वाहनों की तलाशी ली जा रही थी।इसी दौरान एक कार (HP 24B-9062) दयोली की तरफ से आई तो पुलिस की टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डैशबोर्ड में से नौ पते सिजडॉल के बरामद हुए।

पुलिस ने जब चालक से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सके।

आरोपी की पहचान सचिन पुत्र सुरेंद्र निवासी बागी बिनौला के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस की मानें तो सचिन पिछले काफी समय से प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने का काम करता था।

मुख्यमंत्री को उठाया कंधों पर किया आभार व्यक्त…देखें क्या था नजारा

0

अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने प्रदेश और केंद्र का ऋणी हुआ ट्रांसगिरी…बलदेव

Ashoka Times…

गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के के बाद उत्साहित लोगों ने मुख्यमंत्री को कंधों पर उठा लिया और उन पर फूलों की बारिश कर दी।

हाटी समिति द्वारा आज शिमला के पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सम्मान में आभार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हाटी समुदाय के हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया।
जय राम ठाकुर ने हाटी समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि लम्बे समय तक साथ चलकर और संघर्ष से यह मंजिल हासिल की गई है। इतिहास में यह दिन स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अनेक बार यह मामला केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया।

खुशी के बीच मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री सुखराम और बलदेव तोमर
मुख्यमंत्री बोले हम पहाड़ का दर्द समझते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिरमौर जिले के ट्रान्सगिरी क्षेत्र में रहने वाली अनुसूचित जाति की आबादी यानी 91445 व्यक्तियों की भावनाओं को भी ध्यान में रखा है और उनके हितों की भी रक्षा की है। ट्रान्सगिरी क्षेत्र की कुल 251657 आबादी में से 160021 लोग अनुसूचित जनजाति के दर्जे से लाभान्वित होंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी को साथ लेकर प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रही हैं तथा राज्य में हर वर्ग और हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चिित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से भावी पीढ़ियां भी खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को केन्द्रीय हाटी समिति ने परम्परागत टोपी, लोहिया और डांगरा भेंट कर सम्मानित किया।

मिलकर लड़ी गई लड़ाई का परिणाम बेहद सुखद…
उत्साहित लोग, जिनके बीच मुख्यमंत्री भी खुद को आम आदमी की तरह पेश आए…

सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा केन्द्रीय हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा सफल प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सिरमौर जिला के लोग मुख्यमंत्री के हाथों को मज़बूत करेंगे और भाजपा मिशन रिपीट के लक्ष्य को हासिल करेगी।
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रयासों से ही प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्परता से कार्य किया है।
विधायक रीना कश्यप ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला का भविष्य उज्ज्वल बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है।
राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष बलदेव तोमर ने इस अवसर पर कहा कि इस ऐतिहासिक लड़ाई की जीत के लिए सिरमौर जिला की आने वाली पीढ़ियां सदैव मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को याद रखेंगी।
केन्द्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमिचंद कमल ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समुदाय को हर कदम पर मुख्यमंत्री ने सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को केन्द्र सरकार के समक्ष प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया और उसके उत्साहजनक परिणाम सामने आएं।
इस अवसर पर केन्द्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन शास्त्री, शिमला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, मुख्य प्रवक्ता डॉ. रमेश सिंगटा, भाजपा नेता बलबीर चौहान, अन्य पदाधिकारी, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क हरबंस सिंह ब्रसकोन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

“जय हाटी जय माटी” की हुई जीत लाखों लोगों को मिलेगा एसटी का फायदा…

0

प्रदेश और केंद्रीय सरकार ने समझा पहाड़ का दर्द…

Ashoka Times…

अनुसूचित जनजातीय श्रेणी में शामिल होने पर हाटी समुदाय लोगों को दी शुभकामनाएं..

पावंटा साहिब – भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में लाये जाने पर समस्त गिरिपार को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण दूर-दराज क्षेत्र में बसे भोले-भाले लोगों के हक की लड़ाई है, जिन्हें लगभग छह दशक बाद न्याय मिला है।

उन्होंने कहा कि हाटी जनजातीय मुद्दा तब सिरे चढ़ा है जब इसकी उम्मीद कम हो चुकी थी। लेकिन भाजपा के नेताओं की सक्रियता व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प से यह नामुमकिन काम पूरा हुआ है।

मदन मोहन शर्मा ने बताया कि वह स्वयं को भी एक हाटी के तौर पर देखते है। उनका पूरा बचपन गिरिपार के ग्रामीण क्षेत्र में व्यतीत हुआ है। व्यवसाय व कारोबार के चलते वह कुछ दशक पूर्व पावंटा साहिब आये है, जबकि उनकी पृष्ठभूमि गिरिपार की है।

उन्होंने कहा कि वह श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत अंधेरी के निकट गांव जबलोग सैंज से सम्बंध रखते है। उनका बचपन वही पर व्यतीत हुआ है। वह जब प्राथमिक स्कूल की शिक्षा ग्रहण कर रहे थे तब 25 किलोमीटर तक पैदल ददाहू से अंधेरी आना-जाना किया करते थे।

मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार चाहे हिमाचल प्रदेश की हो, या केंद्र की हो, हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित करवाने की लड़ाई पहले से लड़ते आये है। उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्ष 2003 में जब पावंटा साहिब प्रवास पर थे तब उनके घर तक आये।

उस समय भी हाटी के इस जनजातीय मुद्दे पर मंथन हुआ था, उन्होंने पूरे क्षेत्र की जानकारी जुटाई थी कि भौगोलिक तौर पर कहाँ से कहाँ तक फैला है और उन्होंने उस समय भी स्पष्ट तौर से कहा था कि इस क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिलना अति आवश्यक है। ताकि विकास की दृष्टि से क्षेत्र के लोग आगे बढ़ सके। यह प्रयास दशकों वर्षों से चले है जो आज फलीभूत हुए है। जिसमें हिमाचल की भाजपा सरकार व केन्द्र की सरकार ने अहम भूमिका निभाई है।

मदन मोहन शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बसने वाले समस्त हाटी जनसमुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने हेतु केंद्रीय कैबिनेट में मंजूरी दिलवाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व विशेष तौर से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है।

साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप, उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव सिंह तोमर सहित समस्त जन प्रतिनिधि, केंद्रीय हाटी समिति के सक्रिय सदस्य व सभी शुभचिंतकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने गिरिपार की युवा पीढ़ी को सुनहरे भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई भी दी है। जय हाटी- जय माटी..।

अगर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो करें इस पर विचार…

0

टाटा की ब्लैक बर्ड हुंडई की क्रेटा को देगी टक्कर…

Ashoka Times…

देश में टाटा मजबूत और सुरक्षित गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है अब टाटा मोटर्स भारत में नई एसयूवी ब्लैक बर्ड लॉन्च करने वाले हैं दमदार अंदाज के साथ इसे लांच किया जाएगा 1.5 लीटर की क्षमता वाली इस गाड़ी में पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन मिलेंगे।

ऑटो बाजार में टाटा की इस गाड़ी की टक्कर हुंडई क्रेटा से बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक एसयूवी x1 प्लेटफार्म पर आधारित होगी जिस पर टाटा नेक्सन को तैयार किया गया है।

गोवंश संरक्षण मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करें काम…मनीष

खास फीचर्स यूपी में कुछ खास फीचर्स भी सामने आ रहे हैं इसमें डबल एयर बैग, वीएसएम के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता भी गाड़ी में देखने को मिलेगी। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह मत भी काफी कम रहने वाली है।

इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस एसयूवी की कीमत क्या तय करती है। वर्तमान में, टाटा नेक्सॉन कंपनी के वाहन पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है, जो 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित वाहनों में से एक है।

जल शक्ति विभाग की पाइप लीकेज ने नेस्तनाबूद करदी नई सड़क…

गिरी पार में हाटी समूदाय को मिला जनजातीय दर्जा… ख़ुशी की लहर

धरने पर बैठे सचिन से मिलने तक नहीं आए गाय के नाम पर वोट मांगने वाले नुमाइंदे…किरनेश

गोवंश संरक्षण मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करें काम…मनीष

0

धर्म और गांय सरक्षण पहचान वाली पार्टी को किस ओर ले जा रहे मंडल के नुमाइंदे…

Ashoka Times…

पांवटा साहिब में 7 दिनों से गांव आरक्षण के लिए सचिन ओबरॉय बैठे हैं उनके समर्थन में गिरीपार क्षेत्र के नेता मनीष तोमर भी आए हैं उन्होंने कहा गांय संरक्षण के लिए वह सचिन ओबरॉय के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि सचिन ओबरॉय अपना घर-बार छोड़कर गौवंश रक्षण के लिए सड़क पर बैठे हैं इनके जज्बे की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।

उन्होंने कहा इस मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वह है सचिन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। लेकिन जिस तरह यहां के नुमाइंदे गौ संरक्षण मुद्दे को लेकर अनदेखा कर रहे हैं ।

बालासुंदरी अश्विन नवरात्रि मेला 26 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक…

उन्होंने कहा गांय माता के प्रति नुमाइंदों के मन में क्या चल रहा कुछ नहीं कह सकते भाजपा मंडल को यह लोग किस ओर ले जा रहे हैं समझ से परे है जो पार्टी अपने धर्म और गौ रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है पांवटा साहिब में वह पूरी तरह से उद्देश्य विहीन हो चुकी है। पांवटा मंडल नुमाइंदों द्वारा भी गलत बयान बाजी की जा रही है जिसके कारण भी लोगों में काफी रोष उत्पन्न हो रहा है।

ऊर्जा मंत्री 16 व 17 सितम्बर को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

बता दें कि मनीष तोमर गिरीपार क्षेत्र से मजबूत नेता माने जाते है वह इस बार विधानसभा पांवटा साहिब से चुनाव लड़ने का भी मन बना चुके हैं जिसके चलते गिरीपार क्षेत्र में उनको काफी संख्या में लोगों का समर्थन भी प्राप्त हुआ है।

पांवटा साहिब में फर्जी आईटीआई संचालक गिरफ्तार…

गिरी पार में हाटी समूदाय को मिला जनजातीय दर्जा… ख़ुशी की लहर

अवैध खनन करते 4 वाहन जब्त, 67000 जुर्माना…

बालासुंदरी अश्विन नवरात्रि मेला 26 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक…

0

तूड़ी और भूसे से लदे वाहनों पर मेला अवधि के दौरान प्रतिबंध…आर के गौतम

Asokatime’s….15 September

त्रिलोकपुर में 26 सितम्बर से 9 अक्तूबर 2022 तक श्री महामाया बालासुंदरी अश्विन नवरात्रि मेला आयोजित किया जा रहा है। 

श्री महामाया बालासुंदरी अश्विन नवरात्रि मेला के दौरान कालाआम क्षेत्र के विभिन्न उद्योगों विशेषकर कागज के कारखानों के उत्पादन की पूर्ती हेतू तूड़ी और भूसे से लदे ट्रक और ट्रेक्टर आदि वाहनों के परिचालन पर मेला अवधि के दौरान प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रतिबंध लगाया गया है।

इस संबंध में जिला दंडाधिकारी राम कुमार गौतम द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मेला अवधि के दौरान यातायात को सुचारू बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

आदेशानुसार मेला अवधि के दौरान नारियल चढ़ाने पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया है। मेला अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब का सेवन कर गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।