33.9 C
New York
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

Home Blog Page 466

राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव मेले को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन…

0

स्थानीय प्रशासन को चेतावनी… व्यापारियों को होगा नुकसान…

Ashoka Times…

पोंटा साहिब के राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के दौरान लगने वाले मेले आयोजन को लेकर व्यापारियों द्वारा कड़ा विरोध दर्ज किया गया है जिसके तहत मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन भी व्यापारियों ने किया।

यमुना शरद महोत्सव के दौरान गुरुद्वारा ग्राउंड में प्लॉट और दुकानें लगाने का जो निर्णय मौजूदा आयोजन समिति द्वारा लिया गया है उस बारे में व्यापारियों को आपत्ति है जिस बारे आपको अवगत करवाया जा रहा है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने बताया कि व्यापारी वर्ग की मांग है की फूड स्टॉल के इलावा किसी भी प्रकार के अन्य दुकानें जैसे बर्तन, कपड़ा, जूते, कॉस्मेटिक जैसे सामान की बिक्री के लिए प्लाट आवंटित ना किए जाएं क्योंकि बाहर से आए व्यापारी बिना टैक्स के कच्चे में माल बेचते हैं और आगे त्योहारों के सीजन में इमानदारी से टैक्स देकर काम करने वाले बाजार के दुकानदारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। दिवाली और त्योहरों के सीजन में ही व्यापारियों कुछ लाभ होता है जो दस दिन तक लगने वाले स्टॉल और दुकानों से पूरी तरह खत्म हो जाएगा।

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार 

अतः व्यापार मंडल पांवटा साहिब आपसे इस आयोजन समिति के अध्यक्ष होने के नाते करबद्ध निवेदन करता है की यमुना शरद महोत्सव मात्र तीन दिन के लिए आयोजित होता है इसलिए दस दिन तक झूले और दुकानें लगाने का कोई औचित्य नहीं बनता क्योंकि होली मेले के दौरान ऐसा करने की परंपरा रही है अब एक दूसरे आयोजन में इतने दिन तक दुकान स्टॉल लगाकर स्थानीय ईमानदार व्यापारियों को नुकसान ना पहुंचाया जाए।

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…!

अजय सनसरवाल, विक्की चौधरी, मयंक महावर, पार्षद रविंद्र खुराना, संजीव कटारिया, पंकज भटनागर, प्रिंस बत्रा, हरीश भोला, दर्शन खालसा, चेतन चुग, वैभव गुप्ता सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

पांवटा 19 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या.. 

श्री रेणुका जी के लोगों को बीमार कर रहा सिविल अस्पताल से निकलने वाला सीवरेज का पानी… 

मंत्री जी की कार्यशैली से परेशान लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन…किरनेश 

1700 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार… 

श्री रेणुका जी (ददाहू) बाजार की शर्मिंदा करती तस्वीरें… 

हिमाचल में मानसून फिर बरसाने की तैयारी में…

0

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...

Asokatime’s… 1 October 

हिमाचल में मानसून एक बार फिर से मेहर बरसाने की तैयारी में हैं। मौसम विभाग की माने तो दो दिन की बारिश मौसम बदलेगी।

वहीं मौसम विभाग केंद्र शिमला के निर्देशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 1 अक्टूबर से 3 तक मौसम साफ बना रहेगा। लेकिन 4 अक्टूबर से मौसम फिर करवट बदलेगा। 6 और 7 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है

वहीं मौसम विभाग के अनुसार 29 जून से 29 सितंबर तक 95 दिनों में 733. 4 मिलीमीटर बारिश हुई है इस बार 716.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से मात्र 2 फीसदी कम है

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार

0

पांवटा साहिब का मामला… पढ़िए क्या है पूरा मामला…

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में एक व्यक्ति की मामूली कहासुनी पर हत्या करने का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक के भाई और बेटे कैलाश चंद, आनंद, शेर सिंह ने बताया कि देर शाम इसरार मोहम्मद उम्र लगभग 37 वर्ष उनके घर आया और बताया कि पुरुषोत्तम (45) खेतों में पड़ा है उसे उठा लाओ जिसके तुरंत बाद मृतक पुरुषोत्तम के भाई कैलाश चंद और बेटा आनंद मौके पर पहुंचे जहां पर खेतों में पुरुषोत्तम पड़ा हुआ था इस दौरान मौके पर इस्लाम मोहम्मद अनिल कुमार और इसरार मोहम्मद मौजूद थे।

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

आनंद कुमार जो कि मृतक के बेटे हैं उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को लेकर घर आ गए और डॉक्टर से जांच करवाई तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है पूरा परिवार जो कुछ देर पहले नामकरण संगीत में खुशियां मना रहा था वहां मातम छा गया।

आरोप…वही परिवार ने आरोप लगाए हैं कि मृतक पुरुषोत्तम का परिवार बेहद गरीब है और आरोपी ना केवल राजनीतिक पहुंच रखते हैं बल्कि पैसे वाले भी हैं आरोपी इसरार के पिता इस्लाम धमकियां दे रहे हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने ही पुरुषोत्तम को मारा है जो कर सकते हो कर लो।

सूत्र बता रहे हैं कि इसरार और इस्लाम जो कि एक आरा मशीन के मालिक हैं उनके पास पुरुषोत्तम काम करता था देर शाम घर में फंक्शन था जिसको लेकर पुरुषोत्तम कुछ पैसे मांगने के लिए आरा मशीन पर गया था जहां पर पुरुषोत्तम की इसरार मोहम्मद के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इसरार मोहम्मद ने पुरुषोत्तम को मारना पीटना शुरू कर दिया जिसके कारण पुरुषोत्तम की मौत हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि पुरुषोत्तम के सिर और मुंह पर कुछ चोटों के निशान भी है।

वही सूत्र बता रहे हैं कि इसरार और पुरूषोत्तम दोनों ही शराब के नशे में थे हालांकि इसकी पुष्टि अब मेडिकल रिपोर्ट में ही हो पाएगी।

फिलहाल पुरुषोत्तम को पोस्टमार्टम के लिए पांवटा सिविल अस्पताल भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि पुरुषोत्तम की मौत कैसे हुई।

वहीं दूसरी ओर परिवार के लोग बता रहे हैं कि जिस वक्त पुरुषोत्तम को लेने के लिए कैलाश और आनंद गए थे वहां पर के लोग मौजूद थे जिसमें इस्लाम मोहम्मद इसरार मोहम्मद और अनिल कुमार नाम का एक व्यक्ति मौजूद था मृतक के चाचा और बेटे ने आरोप लगाए हैं कि पुरुषोत्तम की हत्या की गई है जिसकी पुलिस निष्पक्ष जांच करें।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा इसरार मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है सूत्र बता रहे हैं कि इसरार मोहम्मद ने अपना गुनाह भी कबूल किया है।

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

पांवटा 19 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या.. 

श्री रेणुका जी के लोगों को बीमार कर रहा सिविल अस्पताल से निकलने वाला सीवरेज का पानी…

आचार संहिता से पहले 9 हजार से अधिक कर्मचारियों को मिलेंगे मनपसंद स्टेशन… 

सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलटा… दर्दनाक हादसा

0

तीन लोगों की गई जान….

Asokatime’s… 1October 

शिमला के ढली थाना अंतर्गत छराबड़ा के पास हसन वेली में शनिवार सुबह एक सेब से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सेब से लदा ट्रक (hp64- 5688)अप्पर शिमला से चंडीगढ़ की तरफ आ रहा था वहीं सुबह 6:30 बजे हसन वेली के पास चालक ने ट्रक से नियंत्रित खोया।और कार(HP 08 A 2742) पर पलट गया।

मौके पर मौजूद डीएसपी ढली मंगत राम ने बताया कि हादसे में कार सवार 3 लोगों की जान गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। तीनों मृतक नेरवा के रहने वाले थे। इनकी शिनाख्त कर ली गई है। वहीं ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

नवरात्रि का छठे दिन मां कात्यायिनी स्वरूप का पूजन…

0

विधि—विधान से करें पूजन…

Asokatime’s… 1 October

आज शारदीय नवरात्रि का छठे दिन मां कात्यायिनी स्वरूप का पूजन किया जाता है।विधि—विधान से पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

शारदीय नवरात्रि का प्रत्येक दिन बेहद ही महत्वपूर्ण और खास होता है।9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है।

मां कात्यायिनी की सवारी सिंह है और उनके चार हाथ हैं. मान्यता है कि यदि विधि—विधान के साथ मां कात्यायिनी का पूजन किया जाए।तो घर में सुख-समृद्धि आती है। मां कात्यायिनी अपने भक्तों को अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फल प्रदान करती हैं।

ऐसे करें पूजा…

मां ​कात्यायिनी की पूजन के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें. इसके माता की प्रतिमा को शुद्ध जल व गंगाजल से स्नान कराएं. फिर उन्हें पीले रंग के वस्त्र पहनाएं और पीले रंग के फूल अर्पित करें. माता को रोली व सिंदूर का तिलक लगाएं और पांच प्रकार के फल व मिष्ठान का भोग लगाएं. मां कात्यायिनी को शहर को भोग अवश्य लगाएं और इसके बाद मंत्र का जाप करें।

मां कात्यायिनी का मंत्र…..

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।

बिलासपुर व्यक्ति का शव टूटीकंडी के समीप खड़ी गाड़ी से बरामद…सनसनी

0

पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी…

Asokatime’s… 30September

जिला शिमला के टूटीकंडी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।

मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश चंद (43) पुत्र दौलत राम निवासी बिलासपुर जिला के गांव देवला का रहने वाला था।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आईजीएमसी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक टूटीकंडी में शराब के ठेके के साथ कार (एचपी 52सी-5500) खड़ी थी। इसमें प्रकाश चंद मृत अवस्था में पाया गया।वही पुलिस टूटीकंडी बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है

एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा।

मेडिकल कॉलेज में दो दिन की नवजात बच्ची मौत…

0

स्टाफ पर गलत टीका लगाने के आरोप….

Asokatime’s… 30September

जिला हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर गलत टीका लगाने से दो दिन की नवजात बच्ची की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची की सेहत ठीक थी। मां-बेटी को डिस्चार्ज करने की बात डॉक्टर की तरफ से की गई थी।

परिजनों ने क्या दर्ज करवाते हुए बताया कि जो टीका  किसी अन्य बच्चे को लगाया जाना था वह गलती से मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने उनकी बेटी को लगा दिया।वीरवार शाम साढ़े छह बजे के करीब उनकी बच्ची को टीका लगाया गया और पांच मिनट बाद बच्ची की मौत हो गई।

उधर मेडिकल कालेज हमीरपुर के एमएस डाक्टर रमेश चैहान का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी उसके बाद भी कुछ कहा जा सकता है।

थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी मामले में आगामी छानबीन की जा रही है।

त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र के पांचवे दिन 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

0

Asokatime’s…30September 

नाहन कालाअंब त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आश्विन नवरात्र पर्व के पांचवें दिन लगभग 10 हजार श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि पांचवे दिन माता को लगभग 7 लाख 96 हजार 913 रूपये नगद राशि, चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।

 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…!

0

बाजार से तुरंत दवाएं हटाने के निर्देश…प्रदेश ड्रग कंट्रोलर ने साधी चुप्पी…

Ashoka Times….

जिला सिरमौर के काला में स्थित निक्सी लैबरीज की ऑपरेशन के दौरान बेहोश करने वाली दवा के सैंपल फेल हो गए जिसके बाद देश भर के बाजार से इस दवा को टॉप प्रायोरिटी पर वापिस उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

देश प्रदेश में जान की कीमत अब कितनी मामूली रह गई है इसका एक उदाहरण देखने को मिल रहा है

बता दें कि निक्सी लैबोरेट्रीज सिरमौर के कालाआम में स्थित है लगभग 1 महीने पहले पीजीआई चंडीगढ़ में ऑपरेशन के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें निक्सी लैवेट्रीज की इंजैक्शन इस्तेमाल किए जा रहे थे। ऑपरेशन से पहले एनएसथीसिया के डॉक्टर बेहोशी के लिए निक्सी लैबोरेट्रीज द्वारा निर्मित इंजैक्शन का इस्तेमाल कर रहे थे। इस दौरान एक नहीं बल्कि 5 अलग अलग मरीजों की मौत से पूरा पीजीआई हिल गया था जिसके बाद जांच में सामने आया कि एनएसथीसिया के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे इन इंजेक्शन को मौतों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।

PGI में 5 लोगों की मौत के बाद सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन चंडीगढ़ द्वारा निक्सी लैबोरेट्रीज द्वारा निर्मित इंजैक्शन के सैंपल भी उठाए गए थे जो फेल हो गए हैं जिसकी रिपोर्ट 28 सितंबर को प्रदेश सहित देश भर में भेजी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं देश की सबसे बड़ी टेस्ट लैब सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन इंडिया द्वारा भी इस दवा के सैंपल्स की जांच की जा रही है ।

अब तक सूचना के तहत बताया जा रहा है कि इस इंजेक्शन में जिस साल्ट का इस्तेमाल किया गया था उसका भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है यह बेहद गंभीर मामला है जिस पर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर को भी तुरंत कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।

प्रदेश के अधिकारी नहीं कर रहे कड़ी कार्रवाई…

वहीं दूसरी ओर कालाआम स्थित Nixi Laboratory पर अब तक हिमाचल प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है केवल कागजों में कुछ अनियमितताओं की बात लेकर मामले को दबाया जा रहा है जबकि निक्सी लैबोरेट्रीज द्वारा निर्मित दवा से 5 लोगों की मौत के गंभीर आरोप सामने आए हैं जो सख्त कदम अधिकारियों द्वारा उठाए जाने चाहिए थे वह नहीं उठाए जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कई विभागीय अधिकारियों और ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाह से बात करने का प्रयास किया गया जानने की कोशिश की गई कि आखिर कंपनी पर ड्रग कंट्रोलर हिमाचल प्रदेश क्या कार्यवाही कर रहे हैं लेकिन इस मामले को लेकर कोई भी अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं है सभी का कहना है कि उन्हें इस बारे में किसी भी तरह की कोई बात करने से मना किया गया है। सूत्र बता रहे हैं कि प्रदेश के बड़े ड्रग नियंत्रक अधिकारी कंपनी मालिक के काफी नजदीकी है।

इस पूरे मामले में राज्य औषधि नियंत्रक विभाग की तरफ से किसी तरह का कोई भी पक्ष आता है तो वह भी प्रकाशित किया जाएगा।

पांवटा 19 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या.. 

प्राथमिक पाठशाला को माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिलने पर किया शुभारंभ.. 

प्राथमिक पाठशाला को माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिलने पर किया शुभारंभ.. 

श्री रेणुका जी के लोगों को बीमार कर रहा सिविल अस्पताल से निकलने वाला सीवरेज का पानी… 

मंत्री जी की कार्यशैली से परेशान लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन…किरनेश 

आचार संहिता से पहले 9 हजार से अधिक कर्मचारियों को मिलेंगे मनपसंद स्टेशन… 

 

पांवटा 19 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या..

0

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

Asokatime’s….30 September

उपमंडल पोंटा साहिब माजरा क्षेत्र फतेहपुर में 19 वर्षीय विवाहिता की मौत का मामला पेश आया है परिजनों ने हत्या के आशंका जताई है।

परिजनों ने बताया कि उनके बेटी की शादी 2021 में फतेहपुर गांव से धौलाकुआं में हुई थी। जिसकी बीते रात मौत हो गई है साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी है।

वही परिजनों ने बताया कि युवक नेशे आदी का शिकार था। और किसी के साथ संबंध में था। जिसके चलते हैं उनकी बेटी काफी समय से परेशान चल रही थी।

जबकि ससुराल वालों ने बताया कि विवाहिता ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी।और वही पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके पति सतीश ने अपनी पत्नी को नीचे उतार लिया था।

उधर,पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि लड़की के परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है वहीं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।