Himachal PradeshNews

आचार संहिता से पहले 9 हजार से अधिक कर्मचारियों को मिलेंगे मनपसंद स्टेशन…

मुख्यमंत्री के दफ्तर पहुंचे 9000  आवेदन…नाराज कर्मचारियों को खुश करने का आखरी मौका…

animal image

Ashoka Times…30September 

हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि आचार संहिता से पहले प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों की झड़ी लगाने की ठानी है मनपसंद जगह पर तबादला करवा कर सरकार चुनाव में जीत का मंत्र ढूंढ रही है।

बात करें तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक नया मंत्र जीत का खोजने का प्रयास किया है जिसमें कर्मचारियों को मनपसंद स्टेशनों पर काम करने के लिए तबादले किए जाएंगे इस तरह से प्रदेश की सरकार को बनाने में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को खुश किया जा सकेगा।

animal image

सबसे अधिक आवेदन अब तक शिक्षा विभाग में आए हैं लगभग छह हजार के करीब शिक्षक और कर्मचारी अपना तबादला चाहते हैं,  वही दूसरे नंबर पर बिजली बोर्ड है जहां 1000 से अधिक कर्मचारी मनपसंद स्टेशन चाहते हैं, स्वास्थ्य विभाग 1000 कर्मचारी, पीडब्ल्यूडी और जल शक्ति विभाग में 2000 आवेदन आ चुके।

एक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के दफ्तर में रात भर कर्मचारी काम करते रहे कई कर्मचारियों ने तो चार से पांच मंत्रियों के डीओ नोट लगाए हुए हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भी इस पूरे खेल में प्रथम पायदान पर आने की फिराक में है।

वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किया है तो इस तरह के हथकंडे अपनाने की क्या आवश्यकता है अगर वाकई सरकार ने प्रदेश में विकास किया है बेरोजगारी कम की है महंगाई नजर नहीं आ रही है तो सरकार को इस तरह कर्मचारियों को खुश करने की क्या आवश्यकता है विपक्ष के नेताओं ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि काम की गति में भी बात आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *