24.3 C
New York
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

Home Blog Page 463

प्रधानमंत्री की रैली में महिलाओं की भीड़ दिखाने के लिए अधिकारी बना रहे दबाव…

0

रोजगार समूह से बाहर निकालने की दी जा रही धमकी…

Ashoka Times…4 October 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में महिलाओं की भीड़ दिखाने के लिए सिरमौर जिले में कई अधिकारी महिला समूहों पर दबाव बना रहे हैं।

पांवटा साहिब में कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा कि अधिकारी नेताओं के दबाव पर काम कर रहे हैं जिसके चलते स्वयं सहायता समूह की महिलाओं पर दबाव बनाया जा रहा है कि मोदी की रैली में अधिक से अधिक महिलाएं पहुंचे

प्रदीप चौहान ने बताया कि कई महिलाओं ने उनसे बातचीत कर बताया कि त्योहारों का सीजन है इस महीने में सभी त्योहार हैं खेतों में मक्का की फसल पक कर तैयार हो गई है धान कटाई का कार्य शुरू होने वाला है ऐसे में घरों के काम में महिलाएं व्यस्त हैं जब कि अधिकारी दबाव बना रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजन में किसी भी हालत में पहुंचना है ।

महिलाओं ने बताया कि घर के परिवार के सभी सदस्य आयोजन में जाने के लिए मना कर रहे हैं लेकिन अधिकारी आयोजन में पहुंचने का दबाव बुला रहे हैं अन्यथा जो महिलाओं को रोजगार मिल रहा है उसे बाहर निकाला जाएगा इस तरह से महिलाओं को परेशान कीया जा रहा है

प्रदीप चौहान ने कहा कि ऐसी सरकार और अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि ऐसी घिनौनी हरकत करना छोड़ दें, बातें तो महिलाओं को आत्मनिर्भर कि की जा रही है लेकिन धरातल पर आत्मनिर्भर नहीं बल्कि महिलाओं का शोषण किया जा रहा है।

पांवटा शिलाई तिलोरधार ब्लॉक की बात की जाए तो यहां पर महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं बल्कि अपने आपको ठगा ठगा सा महसूस कर रहे हैं अधिकारी के दबाव के चलते महिलाएं अब आत्महत्या करने पर विवश हो रही है यदि कोई महिला ने आत्महत्या कर ली तो उसकी जिम्मेदारी स्थानीय नेता मंत्री और अधिकारी होंगे।

महिलाओं को सपने तो आत्मनिर्भर बनाने के दिखाए जा रहे हैं जबकि बादल की स्थिति तो ऐसी है कि आज भी महिलाएं परेशान है अधिकारियों के दबाव के चलते ना तो घर का काम कर पा रही है और ना ही अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं।

जिला सिरमौर को आगे बढ़ाना है तो मिलकर काम करें अधिकारी – उपायुक्त

0

Ashoka Times…4 October 

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारी एक टीम की तरह दिन-रात कार्य करते हैं। अगर अधिकारी इसी प्रकार अपना काम संजीदगी से करेंगे और अन्य कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करेंगे तो जिला और आगे बढ़ेगा।

उपायुक्त आज यहां बचत भवन में आयोजित हिमाचल प्रदेश अराजपात्रीत कर्मचारी संघ सिरमौर की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उपायुक्त ने कर्मचारी संघ बैठक में जिला के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और मांगो को सुना और उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया तथा जो निर्णय सरकार के स्तर पर होने हैं उन्हें प्रदेश सरकार को प्रेषित करने को कहा।

उपमण्डल दण्डाधिकारी नाहन एवं सहायक आयुक्त रजनेश कुमार ने क्रमवार मदों को पढ़ प्रधान हिमाचल प्रदेश अराजपात्रीत कर्मचारी संघ सिरमौर राजेन्द्र बब्बी ने उपायुक्त तथा उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया तथा महा सचिव आकाश बिश्नोई ने धन्यवाद किया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।।

राजकीय महाविद्यालय परिसर भरली में युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक…

0

दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को गीत-संगीत के माध्यम से बताया मतदान का महत्व

Asokatime’s… 4 October 

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58-पांवटा साहिब में आज राजकीय महाविद्यालय परिसर भरली में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के जिला आइकॉन दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को गीत-संगीत तथा व्यंगात्मक तथ्यों के माध्यम से मतदान हेतु जागरूक किया।

विवेक महाजन ने बताया कि कार्यक्रम में युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ कर भाग लिया।  मतदाताओं को इस कार्यक्रम के माध्यम से चुनाव सम्बंधित विभिन विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो मदन लाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय भरली टी.एस. चौहान, प्रवक्ता सुशील तोमर, स्वीप नोडल अधिकारी जीवन जोशी उपस्थित रहे।

 

 

कमरऊ के अंकुश तोमर ने नेशनल गेम्स में हासिल किया स्वर्ण पदक…

0

पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर….

Asokatime’s…. 4 October

गिरीपार क्षेत्र के गांव कमरऊ से अंकुश तोमर ने रोविंग 36 नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

कमरऊ पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ने बताया कि अंकुश भारतीय सेना के 18 गे्नेडियर्स के जवान हैं वह सर्विसेज टीम से खेल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके प्राथमिक शिक्षा SVM स्कूल कमरऊ से वर्ष 2014में दसवीं कक्षा पास कर ली थी।जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए पांवटा के तारूवाला स्कूल में पढ़ाई करने को निकल गए। इसी दौरान वह इंडियन आर्मी में भर्ती हुए।

वही, पंचायत प्रधान ने कहा कि मैं इस खुशी के मौके पर अंकुश और पूरे परिवार को इस सफलता पर बधाई व शुभकामनाएं अर्पित करता हूं।

डीजी हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार…

0

पिछले 6 महीने से डीजी के घर में कर रहा था काम…

Asokatime’s…4October

जम्मू कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है।

यासिर अहमद रामबन का रहने वाला है।आरोपी पिछले 6 महीने से हेमंत लोहिया के घर में काम कर रहा था।वही, यासिर अहमद ने सोमवार को डीजी का कैचअप की टूटी बोतल से गला रेता गया था।

जानकारी अनुसार आरोपी यासिर जम्मू के काना चक्क में खेत में छिपा था। हत्या का खुलासा उस समय हुआ, जब अधिकारी के आवास पर तैनात चौकीदारों ने कमरे में आग देखी। कमरा अंदर से बंद था। दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर वारदात का पता चला।

पहले आरोपी ने अधिकारी का गला रेतने की भी कोशिश की थी। साथ ही बाद शव को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी यासिर की डायरी भी बरामद की है।

एनएसएस विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर बंजर जमीन में उगाया सोना…

0

बच्चों के मिड-डे-मील में होता है सब्जियों का प्रयोग…

Asokatime’s… 4October 

जिला बिलासपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जेजवीं में जहां मिड-डे-मील की गुणवत्ता, पौष्टिकता, स्वादिष्टता बनाए रखने के लिए किचन गार्डनिंग का अनूठा प्रयोग हो रहा है।

पाठशाला में प्रधानाचार्य रेखा शर्मा की देख-रेख में बंजर जमीन पर एनएसएस के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा खाली समय में निराई व गुड़ाई की जाती है।

वही, प्रधानाचार्य ने क्यारियों में डालने के लिए स्वेच्छा से विद्यार्थियों को अपने घर से एक-एक किलो देसी गोबर खाद व बीज लाने के लिए प्रेरित किया। परिणामस्वरूप इस समय पाठशाला परिसर में घीया, भिंडी, बैंगन, लौकी, तोरी, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, पुदीना तथा धनिया की फसल लहलहा रही है।

कुछ दिनों बाद इन क्यारियों में अदरक, घंडियाली की अच्छी फसल होने की संभावना है व पालक, सरसों, मेथी, धनिया की बिजाई कर दी गई है।

रेखा शर्मा ने बताया कि इन सब्जियों का प्रयोग बच्चों के लिए मिड-डे-मील में किया जाता है। पोषण माह को व्यावहारिकता के रूप में मनाया जाता है। पाठशाला का यह प्रयास है कि बच्चों को शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण, पौष्टिक तथा स्वादिष्ट भोजन मिले।

ट्रक की चपेट में 17 वर्षीय छात्रा की मौत….दर्दनाक हादसा

0

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज…

Asokatime’s… 4 October 

ऊना जिला अंब के तहत घेबट बेहड़ में ट्रक की चपेट में आने से 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत हो गई है। 

मृतक छात्रा की पहचान अक्षिता पुत्री प्रवीण कुमार निवासी घेबट बेहड़ के रूप में हुई है

छात्रा मंगलवार सुबह करीब सवा दस बजे घर के पास कॉलेज आने के लिए गांव के एक युवक से लिफ्ट लेकर स्कूटी पर जा रही थी।

इसी दौरान चिंतपूर्णी की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोड़ पर उन्हें टक्कर मार दी, जिसके चलते स्कूटी चला रहा युवक तो बच गया, लेकिन वह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान ट्रक के अगले टायर के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई

उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि हादसे के संबंध में अंब पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

श्री रेणुका जी ददाहू में रावण दहन की तैयारिया…

0

दुल्हन की तरह सजाया जाएगा…

Asokatime’s…. 4 October 

श्री रेणुका जी में रावण दहन के उपलक्ष पर ददाहू को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।एसबीआई बैंक से लेकर ददाहू मेन बाजार तक ऊंट सवारी व सुंदर झांकियां दिखाई जाएगी।

वही, समस्त ददाहू की जनता से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक मात्रा में रावण दहन के इस अवसर पर रावण दहन की शोभा बढ़ाएं।वही,ददाहू वासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है

कल शाम 4:00 बजे एसबीआई बैंक से लेकर ददाहू मेन बाजार तक ऊंट सवारी व सुंदर झांकियां दिखाई जाएगी डीजे की धुनों में लीन हो जाएगा।

 

समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित…

0

पढ़िए क्या है कारण…

Ashoka Times…

पांवटा साहिब 132 केवी सब स्टेशन गोविंदपुर के तहत आने वाले समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बाधित रहेगी।

जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि 6 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने बताया कि गोंदपुर 132/केवी सब स्टेशन में बेहद जरूरी कार्य और मरम्मत की जानी है जिसके तहत बद्रीपुर सब स्टेशन, पुरूवाला सब स्टेशन और DRDO सब स्टेशन के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को बंद रखा जाएगा उन्होंने कहा कि समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,

विद्युत अधिकारियों की ओर से अपील की गई है कि समस्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों से अपील की जाती है कि वह विद्युत विभाग का सहयोग करें।

भरली-टौंरू को विकसित किया जाएगा रोप-वे और पैराग्लाइडिंग के रूप में…राजनीतिक लोगों के भरोसे ना रहें… 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

 

भरली-टौंरू को विकसित किया जाएगा रोप-वे और पैराग्लाइडिंग के रूप में…राजनीतिक लोगों के भरोसे ना रहें…

0

पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे क्षेत्र को विकसित…अश्विनी वर्मा

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के भरली और टोरूं को रोपवे से जोड़ा जाएगा ताकि इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके। इसके अलावा पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स के लिए भी चिन्हित जगहों को तैयार किया जाएगा।

न जाने पांवटा साहिब के राजनीतिक प्रतिनिधियों में किस चीज की कमी है कभी भी पर्यटन की दृष्टि से भरली और टोरूं आगे नहीं बढ़ पाए हैं।

अश्वनी शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगर वह लोगों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं तो सबसे पहले भरली और टोंरू को विकसित किया जाएगा।

हिमाचल की बेटी ने नेशनल 10,000 मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड मैडल… 

राजकीय महाविद्यालय परिसर पांवटा साहिब में युवाओं को मतदान हेतु किया जागरूक 

इसके अलावा पांवटा साहिब जिले के रूप में अलग से दर्जा दिलवाने की लड़ाई भी की जाएगी पोंटा साहिब इतना फैला हुआ और इतना विकासशील है कि अगर चाहे तो यहां एक जिला बनाया जा सकता है।

वही आपको बता दें कि निर्दलीय तौर पर अश्वनी वर्मा पांवटा साहिब से प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे हैं और वह लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं उन्होंने कहा कि लोगों के समर्थन का यह आलम है कि लोग लगातार जुड़ रहे हैं और भाजपा विधायक और पूर्व विधायक से लोग पूरी तरह से निराश है इसलिए विकल्प के तौर पर उनको देख रहे हैं उन्होंने कहा कि आप पार्टी में प्रत्याशी को बाहर से लाया गया है जिस पर लोग प्रश्न चिन्ह लगा चुके हैं।

ददाहू की बेटी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित… 

3 महीने से भटक रहे मानसिक रोगी को मिलाया परिवार से… 

उन्होंने कहा कि लोग नोटा को वोट डालने के लिए मजबूर हो रहे थे लेकिन हमने उन्हें आश्वस्त किया कि आप एक बार मौका दीजिए उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि और औद्योगिक क्षेत्र को देखते हुए अब तक यमुनानगर या अन्य जगह के माध्यम से रेलवे लाइन को पांवटा साहिब से जोड़ दिया जाना चाहिए लेकिन ऐसा राजनीतिक कमजोरी के कारण नहीं हो पाया हम वादा करते हैं पोंटा साहिब को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।

कांग्रेस देगी महिलाओं को हर माह 15 सो रुपए…ताकि चलती रहे किचन…… 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…!