Crime/ Accident

नौकरी के झांसे में आए पूर्व सैनिक, 14 लाख का करवाया नुकसान…मामला दर्ज

Ashoka Times….

animal image

पांवटा साहिब शातिरों ने एक भूतपूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर उससे ₹14 लाख रुपए की ठगी कर ली है जिसको लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया।

यूं तो आए दिन इस तरह की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं फिर भी लोग न जाने क्यों शातिरों की ठगी का शिकार बन जाते हैं छोटे से लालच के कारण जीवन भर की पूंजी से हाथ धोना पड़ता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनकोट के रहने वाले पूर्व सैनिक नरेश कुमार ने पुरूवाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है । उन्होंने बताया कि एक निजी बैंक के एचआर विभाग का नाम लेकर उनको फोन किया जाता है फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक के एचआर विभाग मुंबई से बोल रहे हैं उनके पास भूतपूर्व सैनिकों के लिए कुछ नौकरियां है और बैंक की नाहन शाखा में सुपरवाइजर का पद खाली है आप अपना आधार, पैन कार्ड, मार्कशीट और पासपोर्ट साइज फोटो भेज दें वही फोन करने वाले ने कहां की साथ में ₹4000 भी भेज दें क्योंकि आप की फाइल तैयार की जानी है।

animal image

अध्यापक ने जड़ा कान पर थप्पड़, पिता ने करवाया मामला दर्ज…. 

पांवटा पुलिस को मिले नोटों से भरे दो बैग… साढ़े 30 लाख रुपए बरामद… पढ़िए क्या है पूरा मामला

नरेश ने तुरंत दस्तावेज और राशि गूगल पे कर दी फिर उन्होंने एक पत्र भेजा व ₹4000 की धरोहर राशि व साढ़ 12 हजार फाइल अप्रूवल मेडिकल व पुलिस वेरिफिकेशन के लिए राशि मांगी, शातिर बदमाशों ने कहा की यह धनराशि रिफंडेबल है पहली सैलरी पर वापस हो जाएगी फिर उन्होंने 6500 और ₹6000 भी भेज दिए इसके बाद उन्होंने ₹5783 मांगे और खुद को एचआर मैनेजर बताने वाली ने अपना नाम स्नेहा बताया।

पंचायत में घोटालों पर पुर्व प्रधान सहित दो जेई पर विजिलेंस ने किया मामला दर्ज…. 

बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाली CANDDY… पुलिस में मामला दर्ज जांच शुरू…

थोड़ी ही देर बाद उसी फोन नंबर से दोबारा फोन आता है जिसमें दीक्षा मदान बात कर रही होती है शिमला के संजौली की रहने वाली बताई जाती है मुंबई में एच आर विभाग में तैनात है फाइल रिओपन को लेकर ₹2200 लगेंगे इसकी जानकारी देती है शिकायतकर्ता ने गूगल से ₹2200 फिर भेज दिए फिर उसने ₹10700 मांगे वह भी भेज दिए इस तरह अलग अलग नाम से करीब 13 से 14 लाख रुपए ले लिए गए पता किया तो नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होने की बात सामने आई।

सबसे पहले तो पूर्व सैनिक को इस तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए था बार-बार तू मांगे जा रहे पैसे सीधा ठगी की ओर इशारा कर रहे थे फिलहाल आटा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

वैसे आपको बता दें कि हर महीने का आधा दर्जन के करीब लोग ठगी का शिकार होते हैं लाखों रुपए ठगे जाते हैं मामले भी दर्ज किए जाते हैं लेकिन इन शातिर बदमाशों तक पहुंचना लगभग नामुमकिन होता है क्योंकि यह छत्तीसगढ़ जैसे दूरदराज राज्यों में ऐसे जंगलों में छुपे होते हैं जहां पर पुलिस भी जाने से कतराती है।

घर के बाहर खड़ी बाइक दिनदहाड़े चुरा ले गए बदमाश…cctv में कैद.. 

íहजारों बच्चों तक पहुंची दवा…आशाओं ने निभाई फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…भगत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *