पांवटा पुलिस को मिले नोटों से भरे दो बैग… साढ़े 30 लाख रुपए बरामद… पढ़िए क्या है पूरा मामला
Ashoka Times….28 November

आज यातायात चैकिंग के दौरान *गाडी न0 HR-22R-0027* को रोका गया जिसमे *चालक मुर्सेद अली पुत्र मिजानूर रहमान R/O गाँव खाएर, बंगाल व अन्य व्यक्ति प्रदीप कुमार S/O ईश्वर सिंह, जिला जींद हरियाणा थे।
इस दौरान जब इनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में दो बैग नोट से भरे हुए पाए गए जिसमें 30 लाख 50 हजार रुपए मिले।
वही बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ रमाकांत ठाकुर ने बताया कि गाड़ी में सवार व्यक्ति कोई भी वैद्य दस्तावेज पेश पुलिस को नहीं कर पाए। जिसके बाद नोटो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस संदर्भ मे आयकर विभाग को आगामी कार्यवाही हेतु सुचित किया जा रहा है।