Crime/ Accident

घर के बाहर खड़ी बाइक दिनदहाड़े चुरा ले गए बदमाश…cctv में कैद..

मिडिल क्लास परिवार का आधार होती है बाइक…

animal image

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में घर के बाहर खड़ी एक बाइक को बदमाश उठा ले गए यह पूरा मंजर cctv में भी कैद हुआ है जिसकी शिकायत पांवटा पुलिस को कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 कृपाल शीला के नजदीक रहने वाले विजय कुमार जिनकी बाइक का नंबर एचपी 17ए-0302 था उन्होंने बताया कल जब अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की तो 10 मिनट के भीतर ही बदमाश बाइक को चुरा कर ले गए।

animal image

प्रीति ढिल्लो’ दिल्ली की हाई एजुकेटिड़ महिला की दर्दनाक दास्तां…पता… पांवटा सिविल अस्पताल कमरा नंबर 112… 

उन्होंने बताया कि वह लंच करने के लिए 2 बजे घर पर आए थे और बाइक घर के बाहर खड़ी की थी लेकिन शातिर बदमाश ना जाने कैसे उनकी बाइक को उठाकर ले गए। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा कृपाल शीला में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है जिसमें एक व्यक्ति बाइक चुराकर कृपाल शीला के आगे से होते हुए गोविंदघाट बैरियर की तरफ मुड़ा है।

अवैध खनन पर पुलिस ने किए 3 लाख रुपए के चालान…

बता दें इस रास्ते पर पुलिस द्वारा भी कैमरे स्थापित किए गए हैं क्योंकि यह पूरा एरिया बेहद संवेदनशील माना जाता है इस एरिया में स्मैक माफिया और स्मैक के लिए किसी भी घटना को अंजाम देने वाले अक्सर मिल जाते हैं

मिडिल क्लास फैमिली का आधार होती है बाइक….

विजय ने बताया कि बाइक चोरी होने के बाद काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है बच्चों को स्कूल छोड़ना हो या उन्हें अपने काम पर जाना हो बिना बाईक के सारा काम धंधा ठप्प पड़ गया है।

फिलहाल पुलिस की ओर से आश्वासन मिला है कि सभी सीसीटीवी खंगाल कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और बाइक उनके हवाले कर दी जाएगी।

युवक नगदी से भरा बैग छीन दो साथियों संग हुआ फरार… मामला दर्ज कर छानबीन जारी

हजारों बच्चों तक पहुंची दवा…आशाओं ने निभाई फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…भगत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *