News

समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित…

पढ़िए क्या है कारण…

Ashoka Times…

animal image

पांवटा साहिब 132 केवी सब स्टेशन गोविंदपुर के तहत आने वाले समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बाधित रहेगी।

जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने बताया कि 6 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने बताया कि गोंदपुर 132/केवी सब स्टेशन में बेहद जरूरी कार्य और मरम्मत की जानी है जिसके तहत बद्रीपुर सब स्टेशन, पुरूवाला सब स्टेशन और DRDO सब स्टेशन के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को बंद रखा जाएगा उन्होंने कहा कि समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,

विद्युत अधिकारियों की ओर से अपील की गई है कि समस्त ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों से अपील की जाती है कि वह विद्युत विभाग का सहयोग करें।

animal image

भरली-टौंरू को विकसित किया जाएगा रोप-वे और पैराग्लाइडिंग के रूप में…राजनीतिक लोगों के भरोसे ना रहें… 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *