सांसद बोले अमृतपाल को रावी पार कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए..
Ashoka Times….31 March 23

लोक सभा सांसद शिवराज सिंह ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान चले जाने की खुलेआम सलाह दी है उन्होंने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर करने के बजाए पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने ताजा घटना के तार 1984 के सिख दंगों से जोड़े हैं।
सांसद (MP) मैं यह बयान ऐसे वक्त में दिया है जब पंजाब में सबसे बड़ा पर्व बैसाखी का त्यौहार आने वाला है सांसद मान ने कहा कि अमृतपाल को रावी नदी पार कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए अपने आपको 1984 के दगों से जोड़ते हुए मान ने कहा कि हम 1984 में भी पाकिस्तान नहीं गए थे क्या?
उधर खुफिया एजेंसी की जानकारी के अनुसार अमृत पाल सिंह जल्द ही सरेंडर कर सकता है उसने शर्त रखी है कि वह स्वर्ण मंदिर अकाल तख्त, बठिंडा में दमदमा साहिब टकसाल, या रूपनगर जिले के आनंदपुर साहिब में सरेंडर करना चाहेगा।

18 मार्च से ही अमृतपाल को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। उसकी तलाश में पुलिस 150 से ज्यादा गिरफ्तारियां कर चुकी हैं। खबरें हैं कि इस दौरान अमृतपाल ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रहा। हाल ही में उसका एक वीडियो सामने आया था, जहां वह दुनियाभर के सिखों से एकजुट होने की अपील कर रहा था।
उधर लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक सांसद इस तरह के बयान बाजी किस तरह से दे सकता है यह सीधे-सीधे देश की अस्मिता का सवाल है सांसद पर तुरंत केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
how to clean gas burner….20 मिनट में हो जाएंगे गैस बर्नर नए…जल्द बनेगा खाना…ग्रहणी रहेगी Happy
Merrage Good Age…ये है शादी की सही उम्र एक दूसरे को समझने में होती है आसानी…
AKM PUBLIC school ददाहू में आयोजित एनुअल फंक्शन का शुभारंभ…
सतौन से बाइक चोरी….CCTV में क़ैद हुई चोरी की वारदात ….