Marriage for Good Age…ये है शादी की सही उम्र एक दूसरे को समझने में होती है आसानी…
स्टडी मानती है कि ये उम्र आपके बीच बढ़ा सकती है झगड़े….

Ashoka Times….31 March 23
देश में ऐसा राज्य है जहां पर 15 साल से पहले किशोरावस्था में बच्चों की शादी कर दी जाती है लेकिन आज की व्यवस्था पूरी तरह से बदल गई है अब युवा 25 और 30 साल के बाद शादी को लेकर सोचते हैं ऐसे में सवाल उठता है कि पति और पत्नी के बीच उम्र कितनी होनी चाहिए। Good age for marriage…21 से 25… स्वास्थ्य के आधार पर अगर बात की जाए तो सबसे बेहतरीन उम्र 21 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच के होती है क्योंकि इस उम्र में मिर्च रोटी के साथ आपकी शारीरिक और मानसिक मजबूती सबसे मजबूत और में होती है।
पति और पत्नी के बीच कितना एज गैप होना चाहिए इसको लेकर कई रिसर्च सामने आई है साइंस की माने तो बेहतरीन जिंदगी गुजारने के लिए पति और पत्नी के बीच 4 से 5 वर्ष का फासला होना चाहिए

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक और असल जिंदगी से लेकर किसी टीवी शो तक कपल्स के बीच के एज गैप को हम देख सकते हैं। आपने देखा होगा ना उम्र की सीमा हो, और बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल्स में काफी ज्यादा एज गैप कपल्स के बीच दिखाया गया है। इस तरह के सीरियल मानसिकता पर कुछ समय के लिए असर डाल सकते हैं लेकिन असल जिंदगी में यह है एक हद तक आपको परेशान कर सकते हैं।
क्या ये वाकई सही है ?
एक कहावत बहुत पुरानी चली आ रही है “एज इज जस्ट अ नंबर” लेकिन शादीशुदा दोस्तों के लिए यह कितनी कारगर साबित हो सकती है और इसका आपकी मानसिकता पर क्या असर पड़ सकता है इस पर कुछ रिसर्च हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं।
रिसर्च के मुताबिक क्या है सही एज क्या है…रिसर्च के मुताबिक पति और पत्नी के बीच 4 से 5 वर्ष का गैप सबसे बेहतरीन माना जाता है इसमें भी पति की उम्र ज्यादा होनी चाहिए और पत्नी की कम, स्टडी मानती है कि अगर 8 साल से ज्यादा पति और पत्नी के बीच क्या होता है तो झगड़े जरूरत से ज्यादा होते हैं इसका कारण है दोनों की एज और मानसिकता में गैप… ऐसी स्थिति में तलाक होने की संभावनाएं बढ़ जाती है वही स्टडी बताती है कि जिन कपल्स के बीच 10 साल से अधिक का गैप होता है उनको भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कहां जाता है ऐसी जोड़ियों को आपस में सामंजस्य बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बच्चों के साथ रिलेशनशिप में भी दुविधा रहती है।
age gap of Husband and wife आखिर 4 से 5 वर्ष का अंतर जो बेहतरीन माना जाता है रिसर्च में कई कारण सामने आए हैं जिन पत्नियों की एज पतियों से 4 से 5 वर्ष छोटी होती है उनका शादीशुदा जीवन अच्छा व्यतीत होता है।
बायोलॉजिकल कारण भी हैं पीछे….
साइंस मानती है कि लड़कियों में मैच्योरिटी 10 से 14 साल के समय में आती है तो लड़कों में मेच्योरिटी 12 से 16 साल के बीच बन पाती है लड़कियों के हार्मोननल बदलाव उन्हें लड़कों की तुलना में जल्दी परिपक्व बना देते हैं ऐसे में आगे चलकर शादी का यह अंतर सही माना जा सकता है
शारीरिक बदलाव:
लड़कियों में हार्मोनल बदलाव के कारण उनके शरीर पर बुढ़ापे का जल्दी असर दिखाई देने लगता है ऐसे में 4 से 5 साल छोटे होने पर यह बदलाव कम किया जा सकता है।
एज गैप के कारण समस्याएं
रिसर्च के लिए 60 से अधिक कपल्स को लेकर उनके घरों पर ही रिसर्च किया गया इस दौरान 4 से 5 वर्ष का अंतर जिन कपल्स में था वह अधिक सामंजस्य बनाने में सफल हुए वहीं जिन पति पत्नियों में 8 से 10 वर्ष का अंतर था वहां पर आपसी सामंजस्य बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इंसान की मानसिकता को समझने के लिए एज गैप बेहद जरूरी हिस्सा होता है।
स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं…जिंदगी में आपकी उम्र के साथ आपका एनर्जी लेबल भी जुड़ा होता है पुरुष एनर्जी लेवल महिलाओं के एनर्जी लेवल से थोड़ा ज्यादा होता है उम्र दराज होते होते दोनों के बीच अगर उम्र का सही पैमाना ना हो तो यह एनर्जी लेवल काफी कम और ज्यादा हो सकता है।
लेकिन हर 10 में एक अपवाद भी आपको मिल जाता है साइकोलॉजिकल और वास्तविकता में अक्सर आपस में मैच नहीं करती लेकिन कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब पति और पत्नी के बीच 10 साल से भी अधिक का अंतर रहा और उन्होंने जिंदगी खुशहाल व्यतीत की यह इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आप अपने साथी के प्रति कितने वफादार और कितना प्यार एक दूसरे से करते हैं और जरूरतों का ध्यान कितना रखते हैं।