AKM PUBLIC school ददाहू में आयोजित एनुअल फंक्शन का शुभारंभ…
Ashoka time’s…31 March

AKM PUBLIC school ददाहू में एनुअल फंक्शन का शुभारंभ ग्राम पंचायत ददाहू के प्रधान श्री पंकज गर्ग द्वारा किया गया। समारोह में सभी छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में ददाहू पंचायत के प्रधान पंकज गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने 80 छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत करते हए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करी।

इस मौके पर आर्यन ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के खिताब से नवाजा गया। जबकि रकिता चौहान और कुशल राजपूत को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। ऋषभ ठाकुर, शुभम तोमर और अनूप चौहान को सर्वश्रेष्ठ धावक और शत-प्रतिशत हाजिरी के लिए आदर्श ठाकुर को पुरस्कृत ददाहू में वार्षिक समारोह के दौरान नृत्य की प्रस्तुति देते।
वहीं दसवी कक्षा की छात्राओं ने स्वागत गीत पेश करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया।एकल नृत्य, हेमंत ने पंजाबी गीत पर प्रस्तुति दी। चौथो एवं पांचवीं कक्षा की छात्राओं ने नाटी सिरमौर वालिए पर धमाकेदार प्रस्तुति दी।
सातवीं और आठवीं कक्षा की छात्राओं ने पाकीजा फिल्म के सुपरहिट गीत “यूँ ही कोई मिल गया था चलते चलते”… पर मनभावन प्रस्तुति देकर पूरे सभागार तालियां बटोरीं। नौवीं और दसवीं की छात्राओं ने गिद्दा, चौथी कक्षा की प्रज्ञा ने की दौरान प्रधानाचार्य ठाकुर वार्षिक प्रति प्रस्तुत किया।
एनुअल फंक्शन के कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक विज बीडीसी सदस्य रम एसएमसी अध्यक्ष रवि सहित स्कूल से अभिभावक और मौजूद रहे।
सतौन से बाइक चोरी….CCTV में क़ैद हुई चोरी की वारदात ….
कुए पर छत डाल बनाया था मंदिर…13 की मौत…प्रधान मंत्री ने जताया दुख…
स्वस्थ सिरमौर, स्वस्थ सिरमौरी अभियान… मदिर में 150 भक्तों का जांचा स्वास्थ्य….
पांवटा सिविल अस्पताल के लिए एक करोड़ 70 लाख का बजट पारित ….
WhatsApp देगा गलतियां सुधारने का मौका…नए फीचर्स के साथ जल्द होगा रूबरू