समय और गुणवत्ता पर किया ठेकेदार ने काम…पार्षद ने किया सम्मानित…
काम करने वालों को मिले उनका हक…रोहतास

Ashoka Times….
पिछले 3 वर्षों से लगातार दुर्दशा पर रो रही मुख्य बाजार की सड़क पर आखिर काम शुरू हुआ और बनकर तैयार है।
सही समय और गुणवत्ता पूर्ण काम करने पर वार्ड नम्बर 8 के पार्षद डॉक्टर रोहतास नांगिया ने ठेकेदार को सम्मानित किया उन्हें गिफ्ट भी भेंट किया।

जी हां यह कहना गलत नहीं होगा कि आज अगर आप को विकास चाहिए तो सही काम करने वाले को सम्मान भी दिया जाना चाहिए एक और जहां ठेकेदारों की छवि पूरे देश में कमीशन देकर गुणवत्ता विहीन काम करने की बनी है वही पांवटा साहिब में इस छवि को तोड़ने का प्रयास एक युवक ठेकेदार ने किया है वार्ड नंबर आठ के पार्षद डॉ रोहतास नांगिया द्वारा ठेकेदार को सम्मानित भी किया है।
मोदी रैली कवरेज को लेकर हिमाचली पत्रकारों से मांगे “चरित्र प्रमाण पत्र”
वार्ड नंबर 8 के पार्षद डॉक्टर रोहतास नांगिया द्वारा ठेकेदार फरीद हाशमी द्वारा समय में गुणवत्तापूर्ण काम किए जाने पर एक मिसाल कायम की जिसके बाद पार्षद ने भी ठेकेदार के काम से खुश होकर हमसे गिफ्ट भेंट किया।
प्रधानमंत्री की रैली में महिलाओं की भीड़ दिखाने के लिए अधिकारी बना रहे दबाव…
भरली-टौंरू को विकसित किया जाएगा रोप-वे और पैराग्लाइडिंग के रूप में…राजनीतिक लोगों के भरोसे ना रहें…
पार्षद डॉ ताश नाजिया ने बताया कि हमने ठेकेदार को दशहरे से पहले मुख्य बाजार की एक सड़क का काम सौंपा था चैलेंज यह था कि काम समय में गुणवत्ता पुर्ण काम किया जाना था युवा ठेकेदार ने इस काम को समय के भीतर और गुणवत्ता पुर्ण कर एक मिसाल कायम की है।