News

समय और गुणवत्ता पर किया ठेकेदार ने काम…पार्षद ने किया सम्मानित…

काम करने वालों को मिले उनका हक…रोहतास

animal image

Ashoka Times….

पिछले 3 वर्षों से लगातार दुर्दशा पर रो रही मुख्य बाजार की सड़क पर आखिर काम शुरू हुआ और बनकर तैयार है।

सही समय और गुणवत्ता पूर्ण काम करने पर वार्ड नम्बर 8 के पार्षद डॉक्टर रोहतास नांगिया ने ठेकेदार को सम्मानित किया उन्हें गिफ्ट भी भेंट किया।

animal image

जी हां यह कहना गलत नहीं होगा कि आज अगर आप को विकास चाहिए तो सही काम करने वाले को सम्मान भी दिया जाना चाहिए एक और जहां ठेकेदारों की छवि पूरे देश में कमीशन देकर गुणवत्ता विहीन काम करने की बनी है वही पांवटा साहिब में इस छवि को तोड़ने का प्रयास एक युवक ठेकेदार ने किया है वार्ड नंबर आठ के पार्षद डॉ रोहतास नांगिया द्वारा ठेकेदार को सम्मानित भी किया है।

मोदी रैली कवरेज को लेकर हिमाचली पत्रकारों से मांगे “चरित्र प्रमाण पत्र” 

वार्ड नंबर 8 के पार्षद डॉक्टर रोहतास नांगिया द्वारा ठेकेदार फरीद हाशमी द्वारा समय में गुणवत्तापूर्ण काम किए जाने पर एक मिसाल कायम की जिसके बाद पार्षद ने भी ठेकेदार के काम से खुश होकर हमसे गिफ्ट भेंट किया।

प्रधानमंत्री की रैली में महिलाओं की भीड़ दिखाने के लिए अधिकारी बना रहे दबाव… 

भरली-टौंरू को विकसित किया जाएगा रोप-वे और पैराग्लाइडिंग के रूप में…राजनीतिक लोगों के भरोसे ना रहें…

पार्षद डॉ ताश नाजिया ने बताया कि हमने ठेकेदार को दशहरे से पहले मुख्य बाजार की एक सड़क का काम सौंपा था चैलेंज यह था कि काम समय में गुणवत्ता पुर्ण काम किया जाना था युवा ठेकेदार ने इस काम को समय के भीतर और गुणवत्ता पुर्ण कर एक मिसाल कायम की है।

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *