News

श्री रेणुका जी में गोवंश घायल अवस्था में सड़कों पर…24 घंटे में 2 गोवंश जख्मी..

उच्च न्यायालय और प्रदेश सरकार आदेशों को ठेंगा दिखा रही पंचायतें…

animal image

Asoka Times…1 October Shobha 

जिला सिरमौर के अग्रणी धार्मिक और पर्यटक स्थल श्री रेणुका जी में हर रोज गोवंश सड़कों पर जख्मी हो रहा है और यह तब है जब महज 2 किलोमीटर दूरी पर बड़ी गौशाला मौजूद है।

श्री रेणुका जी की सड़कों पर पिछले 24 घंटों में 2 गोवंश घायल हुए हैं सड़कों पर घूमती बेसहारा गोवंश को गाड़ियों ने टक्कर मार दी जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हुई हैं। इसके अलावा श्री रेणुका जी और ददाहू में सड़कों पर दर्जनों की तादाद में गोवंश बेसहारा घूम रहा है ।

animal image

सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए… सुखराम 

जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट के निर्देश है कि शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतें गोवंश के लिए विशेष तौर पर गौशाला का निर्माण करेंगी और सड़कों पर घूम रही गोवंश का पुनर्वास करेंगी लेकिन धरातल पर प्रदेश सरकार और हाईकोर्ट के आदेश कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

आयोग गोवंश के नाम पर कमा रहा करोड़ों..

वही आपको बता दें कि चुनावों के दौरान वोट बैंक के तौर पर गौमाता अक्सर राजनीति का शिकार होती है फिलहाल श्री रेणुका जी में भी बेसहारा गोवंश सड़कों पर घायल अवस्था में दिन काट रहा है। एक जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार 20 से ₹25 करोड़ हर साल शराब और अन्य संसाधनों से गोवंश के नाम पर कम आती है लेकिन उसका इस्तेमाल शायद गोवंश के लिए नहीं होता।

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार 

वही इस बारे में पंचायत के उपप्रधान से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही पंचायत की ओर से टैग लगी गाय के मालिकों को जुर्माना और नोटिस भेजा जाएगा इसके अलावा जो गोवंश बेसहारा सड़कों पर घूम रही है उसे भी गौशाला के लिए पकड़ा जाएगा।

युवाओं को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए खेल ही विकल्प है…किरनेश जंग 

ददाहू निवासी युवक 16.17 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार.. 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *