श्री रेणुका जी में अचानक मंदिर में भड़की आग मूर्ति को पहुंचा भारी नुकसान…
Ashoka Times….29 मार्च शोभा

श्री रेणुका जी परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जलाई गई धूप जलाने से सहस्त्रधारा मंदिर में अचानक आग भड़क गई जिसके कारण श्री रेणुका जी माता की मूर्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।
गनीमत की बात यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली। समय रहते आग को बुझा दिया गया। आग अगर ज्यादा फैल जाती तो नुकसान काफी ज्यादा हो सकता था साथ ही जानवरों को भी भारी नुकसान हो सकता था।
इन्द्र प्रकाश गोयल ने कहा कि मां रेणुका जी त्रिमूर्ति को दोबारा से निर्मित किया जाएगा उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि धूप या दिया जलाने से पहले यह तय करें कि मूर्ति या आसपास कपड़े में आग ना लग जाए।

30 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म का प्रयास… आरोपी गिरफ्तार
रेणुका में तेंदुए 2 बैल व 1 गाय को बनाया अपना शिकार…
सड़क निर्माण में ब्लास्टिंग के आरोप…तबाह हो रहे खेत और पहाड़…