केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे पांवटा साहिब…बोले दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में मां बेटे….
Ashoka Times…

पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे और उन्होंने सुखराम चौधरी के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा सिर्फ प्रदेश में ही नहीं देश में विकास की एक नई लहर है और इस लहर को आप टूटने ना दें।
पांवटा साहिब में आज देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे इस दौरान हजारों की संख्या में मैदान में लोग उमड़े कार्यकर्ताओं सहित महिलाओं ने भी जबरदस्त ऊर्जा के साथ चौधरी सुखराम को जिताने का आश्वासन दिया।

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह हमने कांग्रेस द्वारा बनाए गए सभी रिवाजों को तोड़ा है जिसमें हमारे देश पर आतंकवादी हमले के बाद मां बेटे की सरकार चुप रहती थी लेकिन हमने रिवाज थोड़ा और हमले का जवाब हमने सर्जिकल स्ट्राइक के साथ दिया वही इस बार हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस के रिवाज को तोड़ना है एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा ऐसा रिवाज वह कहते हैं हमने बनाया है तो हम जनता से अपील करते हैं कि इस रिवाज को तोड़ दिया जाए भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर सरकार बने और पूरे प्रदेश का विकास और अधिक वाले फूले।


अमित शाह ने कहा कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में मां बेटा कांग्रेस पर राज कर रहे हैं कौन आगे बढ़ेगा कौन नहीं बिना उनके इशारे के पार्टी नहीं चलती इस तरह की पार्टी का क्या फायदा जो अपने ही कार्यकर्ताओं पर आगे बढ़ने की रोक लगाए रखे।
इससे पहले चौधरी सुखराम ने कहा कि प्रदेश सहित पांवटा साहिब में रिकॉर्ड तोड़ काम हुए हैं पूरी फेहरिस्त उन कामों की है जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कर कमलों द्वारा हुए एक बार फिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और अगर आप प्रदेश सहित पांवटा साहिब का विकास निरंतर आगे बढ़ाना चाहते हैं तो हमें वोट दें और जीता कर विधानसभा भेजें।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विनय गुप्ता, विधायक विकासनगर मुन्ना चौहान, डॉक्टर प्रेम गुप्ता, नरेश खापडा, पूर्व विधायक फतेह सिंह और हरप्रीत सिंह रतन मंच पर उपस्थित रहे।
5 बजे के बाद राजनैतिक रैली, जनसभा, भोज इत्यादि की अनुमति नहीं…आर. के. गौतम
भोजन के लिए उमड़ रही “आप” की सभाओं में मुस्लिम भीड़…प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले किरनेश जंग…
कांग्रेस ऐसी पार्टी जहां अल्पसंख्यक और कार्यकर्ताओं का नहीं होता सम्मान….हरप्रीत