News

भोजन के लिए उमड़ रही “आप” की सभाओं में मुस्लिम भीड़…प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले किरनेश जंग…

Ashoka Times….

animal image

राजनीति में शब्दों का उच्चारण मर्यादित होना चाहिए किसी भी धर्म पर सोच समझ कर वक्तव्य देना चाहिए। एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सभाओं में उमड़ने वाली मुस्लिम भीड़ एक वक्त की भोजन के लिए आ रही है।

दरअसल कॉन्ग्रेस पार्टी की पुश्तैनी वोट बैंक कहे जाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं । शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली पानी जैसी सुविधाएं दिल्ली में लागू करने के बाद हिमाचल में भी उम्मीद के बादल छाए।

Watch Video…

animal image

लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग आम आदमी पार्टी में उमड़ने वाली भीड़ को एक वक्त की रोटी के लिए आने वाले लोग बता रहे हैं। दरअसल उनसे भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया था कि पांवटा साहिब में मुस्लिम वोट जो कभी कांग्रेस को मजबूत करता था वह आम आदमी पार्टी में क्यों जा रहा है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने रिवाज चलाया है खाने पर बुलाने का यानी आम आदमी पार्टी में एक वक्त की रोटी के लिए मुस्लिम समुदाय की भीड़ उमड़ पड़ती है।

वही इस बयान के बाद मुस्लिम समुदाय में भी काफी रोष है उनके लिए इस्तेमाल की गई इस भाषा शैली उन्होंने विरोध किया है परिणाम स्वरूप सोमवार को देर शाम भगवानपुर में भी सैकड़ों की तादाद में आम आदमी पार्टी की सभा में हर समुदाय के लोग पहुंचे और उनकी नीतियों के बारे में जाना।

क्या बोले मनीष….

वही इस बारे में आम आदमी पार्टी के मनीष ठाकुर ने कहा कि दो वक्त की रोटी के लिए सभी लोग सक्षम है हमें आम जनता के लिए शब्दों का इस्तेमाल सोच समझ कर करना चाहिए विशेष तौर पर राजनीतिक मंचों से बोलने से पहले सोचना चाहिए।

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाला हर व्यक्ति उसकी नीतियों से जुड़ा है हमारी स्पष्ट नीतियां है जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य मुफ्त बिजली और पानी लोगों को मुहैया करवाना प्राथमिकता में है और इन्हीं नीतियों से लोग लगातार भारी तादाद में जुड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *