News

कांग्रेस ऐसी पार्टी जहां अल्पसंख्यक और कार्यकर्ताओं का नहीं होता सम्मान….हरप्रीत

पढ़िए पर्दे के पीछे की हकीकत आखिर है क्या….

animal image

Ashoka Times…

पांवटा साहिब में अल्पसंख्यक के बड़े चेहरे हरप्रीत सिंह रतन के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले जाने से एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है दरअसल हरप्रीत रतन को कई वर्षों से पार्टी में हासिए पर कर दिया गया था।

भारतीय जनता पार्टी में सुखराम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरप्रीत रतन ने कहा कि वह भाजपा में इसलिए आए हैं क्योंकि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं को न तो सम्मान मिलता है और न ही आगे बढ़ने के कोई रास्ते खुलते हैं उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के विकास को लेकर सुखराम चौधरी से विशेष चर्चा हुई उन्होंने आश्वस्त किया कि पांवटा सहित जिला भर के अल्पसंख्यकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा जो भी उनके हक अधिकार हैं वह उन्हें दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि वह सिर्फ और सिर्फ अपने अल्पसंख्यक भाइयों के लिए भाजपा में आए हैं क्योंकि अल्पसंख्यकों का कांग्रेस में अब कोई स्थान बाकी नहीं रहा।

animal image

वही प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे सुखराम चौधरी ने कहा कि हरप्रीत रतन जिनके परिवार का एक बड़ा की इतिहास है उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है और एक नई ऊर्जा अल्पसंख्यक चेहरे के आने से पार्टी को मिली है जो भी चर्चा के दौरान वायदे हरप्रीत सिंह के साथ हुए हैं वह अवश्य पूरे किए जाएंगे और भविष्य में अच्छे पद पर नियुक्ति के अवसर भी दिए जाएंगे ताकि माइनॉरिटी को और अधिक तेजी से विकास मिल सके।

दरअसल हरप्रीत सिंह के दादा स्व. सरदार रतन सिंह पूर्व में संसदीय सचिव हिमाचल प्रदेश का प्रभाव आज भी निहालगढ़ सहित कई बड़ी पंचायतों में हैं आज भी इन पंचायतों में चुनावों के परिणाम हरप्रीत सिंह रतन के घर में बैठकर बनते रहे हैं भले ही पब्लिकली हरप्रीत सिंह कम नजर आते हो लेकिन कई पंचायतों में उनकी पकड़ आज भी बरकरार है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई वर्षों से अनदेखी का शिकार हो रहे हरप्रीत रतन को अपनी ओर लाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पार्टी का मुंह कई वर्षों तक नहीं छोड़ पाए जिसके बाद आज उन्हें भाजपा का दामन थाम ना पड़ा है।

अपने प्रत्याशी रोशन की जमानत बचाने उतरे व्यव्साई मदनमोहन शर्मा…साख दांव पर 

पांवटा साहिब के कई परिवारों ने दिया सुखराम चौधरी को समर्थन… दुग्ध संघ भी सुखराम को करेगा मजबूत…. 

कांग्रेस में जो पढ़ता है वह लिखता नहीं और जो लिखता है वह पढ़ता…जेपी नड्डा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *