पांवटा साहिब के कई परिवारों ने दिया सुखराम चौधरी को समर्थन… दुग्ध संघ भी सुखराम को करेगा मजबूत….
Ashoka Times…

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को वार्ड नंबर 11 के दर्जनों परिवारों सहित 24 से अधिक परिवारों ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा के सुखराम चौधरी ना केवल लोगों की सुनते हैं बल्कि हमेशा मदद के लिए भी तैयार रहते हैं ऐसे व्यक्तित्व को पावटा की बागडोर देना सबकी जिम्मेदारी बनती है।
पोंटा साहिब के वार्ड नंबर 10 और 11 में दर्जनों परिवारों ने सुखराम चौधरी को समर्थन करते हुए शहर और प्रदेश विकास की बात कही।

इस दौरान दुग्ध संघ के अमरजीत सिंह बिट्टा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखराम चौधरी पांवटा साहिब में पहले भी 5 वर्षों तक आम जनता के बीच रहे हैं जब भी दुग्ध संघ को कोई समस्या आई इन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उनके गोवंश के लिए काम किया है इसलिए दुग्ध संघ चौधरी सुखराम था अपना समर्थन देता है।
वही बद्रीपुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार एक एक सीट से बनती है और जिसके पास कमल के फूल का निशान है सिर्फ़ वही भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार है।
बद्रीपुर में चुनाव प्रचार कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। यहाँ 24 परिवार कांग्रेस और अन्य पार्टियाँ छोड़ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर सभी को भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल किया
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पाँवटा साहिब में पिछले 5 वर्षों में अभूतपूर्व विकास किया है कौंग्रेस एक जुमाला पार्टी है जो सिर्फ वायदे करती है काम कुछ नहीं करती इसलिए आप किसी के बहकावे में मत आना कमल के फूल के निशान के सामने वाला बटन दबाना उसी से आपके सभी विकास के काम होंगे।
भोजन के लिए उमड़ रही “आप” की सभाओं में मुस्लिम भीड़…प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले किरनेश जंग…
शिलाई विधायक हर्षवर्धन के करीबी से 60 बोतल शराब बरामद…चुनाव के दौरान ग्रामीणों में बांटी…