News

कांग्रेस देगी महिलाओं को हर माह 15 सो रुपए…ताकि चलती रहे किचन……

किरनेश जंग चौधरी ने किया बद्रीपुर पंचायत से डोर टू डोर प्रचार शुरू…

animal image

Ashoka Times…

रविवार को पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने अपना प्रचार अभियान बद्रीपुर पंचायत से शुरू किया जिसमें उन्होंने डोर टू डोर प्रचार शुरू किया और लोगों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की अपील की।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही हर महीने 15 सो रुपए उनके अकाउंट में डाले जाएंगे ।

animal image

एसटी दर्जे में हमें भी किया जाए शामिल…अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधिमंडल ने रखी मांग…

उन्होंने कहा कि यह पैसे महिलाओं को सुदृढ़ करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की जिम्मेदारी के तहत दिए जाएंगे। क्योंकि सैकड़ों हजारों परिवार ऐसे हैं जहां महिलाएं घर पर रहती हैं पुरुष दिन रात काम करते हैं फिर भी उनके छोटे छोटे सपने कहीं पीछे रह जाते हैं महिलाओं के छोटे-छोटे सपने पूरे करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है।

चौधरी किरनेश चौधरी बोले कांग्रेस पार्टी चाहती है कि महिलाओं की किचन हमेशा चलती रहे ताकि उनका परिवार फल फूल सके।

यहां पर अधिकांश महिलाओं ने बताया कि अपना परिवार का पालन पोषण करने में हमें काफी असुविधा हो रही है और गैस के दाम, राशन काफी महंगा है पैसे मैं घर कैसे चलेगा यह समस्या खड़ी है।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन प्लान… 


वही युवाओं ने कहा कि हम काफी पढ़ लिख कर भी बेरोजगार बैठे हैं सरकार रोजगार की बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन धरातल पर नौकरी है और ना ही काम धंधा लोगों ने बोला कि भाजपा राज में खर्चा चलाना काफी मुश्किल हो गया है और इस सरकार को हम लोग बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए… सुखराम 

वहीं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष और पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किये व देश के लिए किये गए उनके योगदान को याद किया।

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *