26.8 C
New York
Wednesday, August 6, 2025

Buy now

WhatsApp देगा गलतियां सुधारने का मौका…नए फीचर्स के साथ जल्द होगा रूबरू

पढ़िए आपको क्या-क्या ने फीचर्स दे रहा WhatsApp….

Ashoka Times….30 March 23

आज दुनिया भर में व्हाट्सएप के मिलियंस यूजर से भारत में भी इनकी संख्या करोड़ों में है व्हाट्सएप अपने यूजर्स को लेकर काफी संवेदनशील है इसी के मद्देनजर अब वह एक बार फिर कई नए फीचर्स लेकर आ रहा है।

What’s app इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अब आपके लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रही है जिसमें सबसे बेहतरीन फीचर होगा कि आप अपने गलत मैसेज को भी एडिट कर ठीक कर पाएंगे।

व्हाट्सएप अक्सर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है इस साल व्हाट्सएप आपके लिए कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रहा है जिसमें डिसअपियरिंग मेसेजेस के लिए 15 अडिशनल ड्यूरेशन साथ ही कंपनी इस साल व्यू वन्स ऑडियो ( View Once Audio ) फीचर लाने की प्लानिंग कर रही है।

15 अडिशनल ड्यूरेशन….

व्हाट्सएप कंपनी इस बार 15 एडिशनल एजुकेशन लाने जा रही है जिसमें डिसअपीयरिंग मैसेज के तहत यूजर्स को 24 घंटे 7 दिन 180 दिन 30 दिन 60 दिन 21 दिन 14 दिन 6 दिन 5 दिन 4 दिन 3 दिन 2 दिन 6 घंटे 3 घंटे और 1 घंटे का ऑप्शन भी मिल पाएगा।

View once audio…व्यू वन्स ऑडियो

इस फीचर में यूजर्स द्वारा मार्क कर भेजे गये ऑडियो को रिसीवर केवल एक बार ही आडियो मैसेज सुन पाएगा, एक बार सुनने के बाद यह मैसेज दोबारा नहीं सुना जा पाएगा। इस फीचर का करोड़ों लोग इंतजार कर रहे हैं इस फीचर के बाद व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी और अधिक मजबूत हो जाएगी।

Edit message….एडिट मेसेज

यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का होने वाला है अक्सर हम मैसेज के दौरान कई गलतियां कर जाते हैं ऐसे में आप व्हाट्सएप नया फीचर लेकर आ रहा है जिसमें आपको सेंड करने के बाद भी आप मैसेज को एडिट कर पाएंगे व्हाट्सएप अपने यूजर्स को सेंड मैसेज एडिट करने के लिए 15 सेकंड का विंडो देगा जिसमें आप मैसेज को एडिट कर पाएंगे हालांकि इसमें मैसेज एडिट करने के बाद मैसेज एडिट करने का लेबल दिखाई देगा।

नगदी से कैश-लेस का सफर…डिजिटल ट्रांजैक्शन पर कितना देना होगा टैक्स….

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिले हाटी समिति सदस्य व बलदेव तोमर….

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 मार्च और प्रथम अप्रैल को सिरमौर प्रवास पर 

आधा दर्जन ओवरलोडेड ट्रैक्टरों पर ₹300000 जुर्माना…RTO और police का सांझा ऑपरेशन

प्राचीन देईजी साहिबा राम मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles