24.4 C
New York
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

Home Blog Page 464

हिमाचल की बेटी ने नेशनल 10,000 मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड मैडल…

0

राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन…

Asokatime’s….4 October

जिला चंबा की ग्राम पंचायत झुलाड़ा के छोटे से गांव रेटा की एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली सीमा ने नेशनल गेम्स में 10,000 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर हिमाचल को गौरवान्वित किया है।

बताया जा रहा है कि बेटी सीमा ने पहले शनिवार को 5,000 मीटर दौड़ स्पर्धा में रजत पदक जीता था, लेकिन गोल्ड मैडल का सपना सजाए बैठी सीमा अभी कहां रुकने वाली थी। बेटी ने 10 हजार मीटर की दौड़ में सपने को सच करते हुए देवभूमि हिमाचल को गोल्ड मैडल दिलाया।

सीमा को भारत सरकार की तरफ से 2024 के पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए मध्य प्रदेश में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पेरिस ओलंपिक के अलावा अब उनका अगला लक्ष्य चीन में 2022 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं।

राजकीय महाविद्यालय परिसर पांवटा साहिब में युवाओं को मतदान हेतु किया जागरूक

0

Asokatime’s… 3 October 

दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को संगीत के माध्यम से समझाया मतदान का महत्व

पांवटा साहिब  निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकरी एवं उपमंडल अधिकारी (ना) पांवटा साहिब विवेक महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र 58-पांवटा साहिब में आज राजकीय महाविद्यालय परिसर में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के जिला आइकॉन दिलीप सिरमौरी ने युवाओं को संगीत के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया।

विवेक महाजन ने बताया कि कार्यक्रम में युवा मतदाताओं ने बढ़-चढ कर भाग लिया और उन्हें चुनाव से सम्बंधित विभिन विषयों पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो मदन लाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मोहन चौहान, सुनील शर्मा,जीवन जोशी रहे।

 

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता ख़जान सिंह का निधन…

0

क्षेत्र में शोक की लहर…

Asokatime’s… 3 October 

उपमंडल शिलाई गांव के शरोग के निवासी एलआईसी एजेंट खजान सिंह का आकस्मिक निधन हो गया है। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

बताया जा रहा है कि ख़जान सिंह अपने परिवार के साथ कमरे में बैठे थे तो अचानक उनके सीने में दर्द उठा। परिजनो द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया।

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया मृत्यु हार्टअटैक के वजह से बताई जा रही है वहीं खजान सिंह धर्म पत्नी सहित अपने तीन बच्चे पीछे छोड़ गए हैं।

ख़जान सिंह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी थे वहीं स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान ने इनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

खड्ड से बरामद 15 वर्षीय किशोर का शव ….

0

शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू…

Asokatime’s…. 3 October 

जिला बिलासपुर सीर खड्ड में नहाने उतारे 15 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना रविवार दोपहर 2 बजे के करीब की है।मृतक की पहचान विशाल धीमान निवासी पनतेहड़ा के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर मृतक विशाल अपने अन्य 3 साथियों के साथ घर से यह कहकर निकला था कि उसने बम्म से अपने कपड़े दर्जी से लाने हैं, जो उसने सिलवाने के लिए दिए थे।

देर शाम तक जब विशाल अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने ढूंढने के भरसक प्रयास किए। जबकि उसके 3 अन्य साथी घर पहुंच चुके थे। इसके बाद विशाल के परिजनों उसकी तलाश में घर से बम्म आ गए लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

वही,सोमवार सुबह सर्च अभियान शुरू किया तो गोताखोरों ने शव को खड्ड में से निकाल दिया है।

थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।

ददाहू की बेटी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित…

0

Asokatime’s… 2October 

सिरमौर ददाहू की बेटी श्वेता सभ्रवाल को  महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान चंडीगढ़ में ग्रीन थिंकरजेड सोसाइटी द्वारा सेंटर फॉर मॉडर्न कंस्ट्रक्शन, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में श्वेता को सम्मानित किया गया।

सतत विकास के लिए अंत: विषय अनुसंधान पर आयोजित आठवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में श्वेता सभ्रवाल को कौशल प्रशिक्षण और वैदिक गणित के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

आयोजन में पांच देशों के 100 शोधकर्ताओं, इंजीनियरों और शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय समन्वयक, आईआईटी बॉम्बे-स्पोकन ट्यूटोरियल आकांक्षा सैनी, उपाध्यक्ष, देशभक्त विश्वविद्यालय पंजाब डॉ. हर्ष सदावर्ती, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, पंजाब के डॉ सावंतर सिंह खुरमी, पूर्व सलाहकार, दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार डॉ. लाभ सिंह आदि मौजूद रहे।

3 महीने से भटक रहे मानसिक रोगी को मिलाया परिवार से…

0

रात भर रखा अपने घर…ऐसे हैं पंचायत सैक्रेटरी जयपाल… शेयर कर बढ़ाएं हौसला…

Ashoka Times…

सालवाला पंचायत में सचिव के पद पर काम करने वाले जय पाल शर्मा सिर्फ पंचायतों का विकास ही नहीं देखते बल्कि अपनों से बिछड़ कर दूरदराज के क्षेत्रों में भटक रहे लोगों को उनके परिवारों से भी मिलाते हैं।

जयपाल शर्मा के इस काम को आप कोई भी नाम दे सकते हैं लेकिन सच यह है कि वह दर-दर भटक रहे बीमार कमजोर मानसिक रोगियों को उनके परिवार तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।

ऊर्जा मंत्री 3 अक्तूबर को संतोषगढ़ में विद्युत सब डिवीजन का करेंगे लोकार्पण… 

विनोद कुमार की पहचान हो गई है , ये हरियाणा के ग्राम लबकारी ,डाकघर गढ़ी बीरबल, तहसील इंद्री ,जिला करनाल के रहने वाले हैं .

उन्होंने बताया कि पिछले तीन माह से घर से लापता एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने संदिग्ध हालत में पकड़ लिया जिसके बाद सचिव महोदय को फोन परिताला की गई सूचना मिलते ही जयपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस व्यक्ति से बेहद प्यार और सरलता से जब बात की तो उसके मुंह से आधा अधूरा घर का पता निकल गया।

कांग्रेस देगी महिलाओं को हर माह 15 सो रुपए…ताकि चलती रहे किचन…… 

इस बारे में जयपाल शर्मा ने बताया कि पिछली रात हमें एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि कोई संदिग्ध व्यक्ति हमने पकड़ रखा है और आप मौका पर आइए l हम मौका पर गए और इनसे प्यार से पूछताछ की और पूछताछ पर थोड़ा इनसे इनके पते का आइडिया हुआ l हम इनको रात को ही अपने घर लेकर आ गए थे और उनके परिजनों का अपने हरियाणा के मित्रो के माध्यम से पता करवाया और उनसे बात की l
आज इनके भतीजे इनको लेने आए थे ,इसलिए इनको इनके भतीजों के सुपुर्द कर दिया गया है l

32 लीटर अवैध शराब शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार… 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

बता दें कि इससे पहले भी साल वाला पंचायत में शक्ति पद पर कार्यरत जयपाल शर्मा कहीं परिवारों से बिछड़े लोगों को मिला चुके हैं उनकी धर्मपत्नी सुनीता शर्मा जोकि पंचायत प्रधान है वह भी उनकी इस काम में बाकायदा मदद करती है।

उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन में कुछ न कुछ ऐसे कार्य भी जरूर करते रहने चाहिए बाकी दिनचर्या के कार्य तो रोज ही करने हैं lआप सभी साथियों का आभार .

*त्रिलोकपुर में नवरात्र के सातवें दिन 40 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन… 

एसटी दर्जे में हमें भी किया जाए शामिल…अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधिमंडल ने रखी मांग… 

श्री रेणुका जी में गोवंश घायल अवस्था में सड़कों पर…24 घंटे में 2 गोवंश जख्मी.. 

युवाओं को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए खेल ही विकल्प है…किरनेश जंग 

*त्रिलोकपुर में नवरात्र के सातवें दिन 40 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन…

0

11 लाख 21 हजार चढ़ावा किया अर्पित

Asokatime’s… 2 October 

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के सातवें दिन आज लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया। 

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि सातवें दिन माता को 11 लाख 21 हजार 620 रूपये नगद राशि श्रद्धालुओं द्वारा भेंट की गई।

ऊर्जा मंत्री 3 अक्तूबर को संतोषगढ़ में विद्युत सब डिवीजन का करेंगे लोकार्पण…

0

Asokatime’s… 2 October 

बहुद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी  3 अक्तूबर को जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 3 अक्तूबर को लिबर्टी शोरूम बता मंडी पांवटा साहिब के कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे। इसके पश्चात ग्राम पंचायत भंगानी साहिबा में ओबीसी मोर्चा सम्मेलन में भाग लेंगे तथा दोपहर बाद अमरगढ़, संतोषगढ़ में विद्युत सब डिवीजन का शुभारंभ करेगे।

32 लीटर अवैध शराब शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार…

0

पढ़िए पांवटा साहिब से कैसे चल रहा अवैध कच्ची शराब का अंतरराज्यीय धंधा…

Ashoka Times… 2October 

शनिवार को पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस गश्त टीम द्वारा लगभग 32 लीटर अवैध कच्ची और देसी शराब पकड़ी गई।

शनिवार समय लगभग 7.00 बजे पुलिस टीम शाम बेहडे वाला में मौजुद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि गुरदीप सिंह, निवासी गाँव बेहड़ेवाला, पाँवटा साहिब अपने घर में शराब बेचने का अवैध धन्धा करता है । जिस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गुरदेव सिंह उपरोक्त के घर पर दबिश देकर उसके कब्जे से 20 लीटर कशीदशुदा शराब तथा 12 बोतलें देशी शराब  (for sale in Haryana) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

जिसपर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

बता दें कि पांवटा साहिब, शिलाई, नाहन, हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई अंतरराज्यीय सीमाओं के पार अवैध कच्ची शराब सप्लाई की जाती है यह अवैध कच्ची शराब खारा के जंगलों में तैयार होती है और प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में भी भेजी जाती है।

मानपुर देवड़ा विद्यालय की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन…

0

Ashoka Times…2 October 

सिरमौर ने जीती राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता।मानपुर देवड़ा विद्यालय की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन किया।

जिला सिरमौर की खिलाड़ी  छात्राओं ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता  में विजय  प्राप्त की। सिरमौर हॉकी टीम  के प्रशिक्षक व रा o व o मा o वि o मानपुर देवड़ा के डी पी ई मनीष टंडन ने बताया कि 28 सितम्बर से एक अक्टूबर तक जिला मण्डी के रा o व o मा o वि o सरकाघाट में छात्राओं की अंडर -14 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कांग्रेस देगी महिलाओं को हर माह 15 सो रुपए…ताकि चलती रहे किचन…… 

इस प्रतियोगिता में रा o व o मा o वि o मानपुर देवड़ा की सात खिलाड़ी छात्राओं ने हॉकी में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व किया और अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर को हॉकी का सरताज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन छात्राओं में चंद्रकांता पुत्री अमर सिंह, आंचल पुत्री ब्रह्म दत्त, शिवानी पुत्री सीता राम, अंजली चौहान पुत्री राम कुमार, नेहा पुत्री बीर सिंह, शगुन पुत्री रिंकू राम व कल्पना पुत्री पप्पू शामिल रही। टीम कोच ने बताया कि इन खिलाड़ी छात्राओं ने सोलन को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराया , सेमिफाइनल मुकाबले में काँगड़ा को 3-0 से व फइनल मुकाबले में ऊना के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया व 5-0 से इस मैच को जीता। मानपुर देवड़ा विद्यालय की चंद्र कान्ता प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। ज्ञात रहे कि मानपुर देवड़ा विद्यालय में इस वर्ष से ही हॉकी खेल की शुरुआत की गई और प्रथम प्रयास में ही इन छात्राओं ने राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता को जीता और पूरे प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विद्यालय के डी पी ई मनीष टंडन ने कहा कि जिस प्रकार का प्रदर्शन इन छात्राओं ने पूरी प्रतियोगिता में किया है, आशा है कि तीन से चार खिलाड़ी छात्राएँ अवश्य ही राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगी।

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन प्लान… 

एसटी दर्जे में हमें भी किया जाए शामिल…अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधिमंडल ने रखी मांग… 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार